जनप्रवाद ब्यूरो, नई दिल्ली। शुद्ध के मैदान में अब सैनिकों की जगह रोबोट दिखाई देंगे। यह परिकल्पना नहीं बल्कि हकीकत में बदल चुका है। ब्रिटेन ऐसा करने वाला पहला देश बनेग। ये रोबोट हालीवुड फिल्म टर्मिनेटर स्टाइल के होंगे। ये गुस्से में चिल्लाएंगे और साथी सैनिक से बात भी कर सकेंगे। दुनिया में कई देश अपनी सेना में रोबोट को शामिल करने पर विचार कर रही हैं। इस पर गहन अनुसंधान किए जा रहे हैं कि युद्ध में मानव सैनिकों का नुकसान कम हो। इसके लिए ऐसे रोबोट सैनिक बनाए जा रहे हैं जो मानव सैनिकों का साथ दे सकें और जंग जीतने में मददगार हो सकें। इसमें चीन जैसे देश भी शामिल हैं। ब्रिटेन इस दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रहा है। वह अपने देश की सेना में मशहूर हालीवुड मूवी टर्मिनेटर में दिखाए गए रोबोट की तरह नए रोबोट सेना में शामिल कर रहा है। ब्रिटेन के सेना प्रमुख टर्मिनेटर शैली इस रोबोट का अनावरण करने वाले हैं। डेली स्टार के अनुसार ये रोबोट सैनिक एआई प्रोग्राम चैटजीपीटी से लैस होंगे। इसके अलावा युद्ध के मैदान में प्रशिक्षण सत्रों के दौरान सैनिकों से बात करेंगे और रिएक्शन देंगे। बता दें कि सिमस्ट्राइकर नाम की मशीनें किसी व्यक्ति के शब्दों और हरकतों पर प्रतिक्रिया करती हैं। ऐसे रोबोट को शांत शब्दों से नियंत्रण में रखा जा सकता है। अगर कोई सैनिक गुस्से में है तो रोबोट क्रोधित हो सकता है। यह अपने पेट से बीबी छर्रे उड़ा सकता है। बता दें कि रोबोट सैनिकों के आविष्कारक 4जीडी फर्म के जेम्स क्राउले हैं। क्राउले का कहना है कि वे प्रशिक्षण में सैनिकों को बेहतर बनाने के लिए साइबार्ग का उपयोग करना चाहते हैं। इन रोबोट सैनिकों से डर है कि कही ये सैनिकों को ही तो काबू में न करने लग जाएं। उनका कहना है कि यह एक टर्मिनेटर की छाप देता है, फिल्म के विपरीत हम सैनिकों को रोबोट के अधीन करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके बजाय, हम सैनिक को बेहतर बनाने के लिए रोबोट का उपयोग करना चाहते हैं। हम इसका उपयोग अच्छे प्रशिक्षण के लिए करेंगे। इसलिए यह चिल्लाता है, बात करता है और वापस फायर करता है। डेली स्टार के मुताबिक क्राउले का कहना कि आने वाले समय में युद्ध का आकार और रूप दोनों बदल जाएंगे। हर देश चाहता है कि युद्ध के मैदान में उसके कम से कम सैनिक मारे जाएं। ऐसे में इस दिशा में एक छलांग है कि कैसे सेना को आधुनिक रूप से मजबूत बनाया जा सके। ऐसे में हैरानी की बात नहीं होनी चाहिए कुछ ही समय में आपको सेना में रोबोट भी दिखाई देने लगेंगे।
Rajneesh kumar tiwari