संवाददाता, संभल। यूपी में मोहर्रम जुलूसों को लेकर यूपी सरकार के आदेश पर विवाद गहरा गया है। इस पर संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने तो भड़काड बयान दे डाला। उन्होंने कहा है कि हिंदुओं के जूलूस के सम्मान में मुसलमान सड़कें खाली कर देते हैं यह हिन्दुओं के प्रति उनका सम्मान है। मुसलमान किसी डर और खौफ में नहीं हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मोहर्रम जुलूसों के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। तजिया जुलूस के लिए तार और पेड़ों के काटे जाने पर रोक लगा दी गई है। तजिया की ऊंचाई को लेकर भी आदेश जारी किया गया है। इसी तरह मोहर्रम और ताजिया को लेकर सीएम योगी कुछ ऐसा बोल गए कि उनका बयान वायरल हो गया। बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार रविवार को बीजेपी कार्यसमिति की बैठक हुई। सीएम योगी ने बैठक में सुरक्षा के मुद्दे को उठाया। सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के सबका साथ सबका विकास के नारे के तहत सबको योजनाओं का लाभ मिला है। किसी के साथ जाति मजहब के आधार पर भेदभाव नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि पहले मोहर्रम के समय सड़कें खाली हो जाती थी, लेकिन आज मुहर्रम मनाया जाता है। किसी को पता भी नहीं चलता। सीएम योगी ने कहा कि ताजिया के नाम पर लोगों के घर तोड़े जाते थे, लेकिन अब किसी गरीब की झोपड़ी नहीं हटेगी। उन्होंने कहा कि सरकार नियम बनाएगी और किसी को त्योहार मनाना है तो नियमों के अंतर्गत मनाए वरना अपने घर बैठ जाए। अब इस मामले पर संभल से समाजवादी पार्टी सांसद जियाउर्रहमान वर्क ने बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि पहले 20 से 55 फीट के तजिए निकलते थे। उन्होंने कहा कि मोहर्रम जुलूसों पर सरकार पाबंदी लगाने का प्रयास कर रही है। पेड़ और तार न काटने का आदेश को हठधर्मी करार दिया गया है। सपा सांसद ने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को सीधे निशाने पर लिया है। वहीं सपा सरकार आने पर इस प्रकार के आदेशों को पलटने की बात कही है। बर्क ने अपने आवास पर प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि सरकार ने ताजियों की ऊंचाई कम करने का आदेश जारी किया है। यह सही नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासनिक अफसरों को चाहिए था कि वह शासन आदेश की कॉपी जन प्रतिनिधियों को दें। मोहर्रम कमेटी के साथ ही मुस्लिम समाज के जिम्मेदार लोगों के साथ समन्वय बैठक कर बीच का रास्ता निकालने का प्रयास किया जाना चाहिए था, लेकिन पुलिस और जिला प्रशासन ने ऐसा नहीं किया। यूपी सीएम के बयान पर सांसद ने कहा है कि धार्मिक मामलों में राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंदुओं के सम्मान के लिए मुसलमान जुलूस के लिए सड़कें खाली करते हैं। यह डर या खौफ नहीं है। मुसलमान किसी डर या खौफ में नहीं हैं।
Rajneesh kumar tiwari