नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का बड़ा आरोप सामने आया है। उन्होंने सीएम आवास के भीतर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए पर पीटने करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में सुबह करीब 10 बजे सीएम आवास से मालीवाल ने पीसीआर कॉल की थी। कॉल के बाद दिल्ली पुलिस सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री आवास पर पहुंची।
—
केजरीवाल के पीए पर आरोप
शराब घोटाले में फंसे अरविंद केजरीवाल एक और बड़े विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं। इस बार उन पर महिला राज्यसभा सांसद से मारपीट करवाने का आरोप लगा है। दिल्ली पुलिस ने मालीवाल की ओर से सनसनीखेज आरोप लगाए जाने का दावा किया है। पुलिस सूत्रों का दावा है कि दिल्ली पुलिस को एक हैरानी वाला कॉल मिला था। कॉलर ने आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के नाम से कॉल किया। पुलिस ने बताया कि कॉलर ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री की निजी सचिव विभव पीट रहा है। मैं मुख्यमंत्री आवास से बोल रही हूं। पुलिस को पीसीआर पर ऐसे दो कॉल आए। इसके बाद दिल्ली पुलिस सीएम हाउस पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस सीएम हाउस के भीतर नहीं जा सकी। वही पुलिस को स्वाति नहीं मिलीं। बता दें कि प्रोटोकॉल के तहत दिल्ली पुलिस सीएम हाउस के भीतर नहीं जा सकती है। पुलिस पीसीआर कॉल की सच्चाई का पता लगाने में जुटी है। इस मामले में दिल्ली पुलिस का कहना है कि स्वाति मालीवाल सिविल लाइन थाने आई थीं। उन्होंने घटना के बारे में बताया है। हम वेरिफाई कर रहे हैं। स्वाति ने इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं दी है।यहां देखने वाली बात यह है कि स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर चुप्पी साध रखी थी। वे उस समय भारत में भी नहीं थी और लंबे समय के बाद भारत लौटी हैं। बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने इसे लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि आज सुबह केजरीवाल के घर में स्वाति को पुलिस क्यों बुलानी पड़ी? क्या केजरीवाल के पीए बिभव ने स्वाति मालीवाल की पिटाई की? क्या मुख्यमंत्री का कार्यालय कोई स्पष्टीकरण देगा ? ईश्वर करें मुख्यमंत्री के घर में महिला राज्यसभा सांसद की पिटाई की खबर झूठी हो। कपिल मिश्रा ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि स्वाति मालीवाल की केजरीवाल के कहने पर नौकर बिभव द्वारा पिटाई की बात अगर सच है तो यह ऐतिहासिक रूप से शर्मनाक है। देश में किसी भी सीएम हाउस में इतना बड़ा पाप पहले कभी नहीं हुआ। हम स्वाति को अकेला नहीं पड़ने देंगे, उन्हें न्याय दिलायेंगे।
Rajneesh kumar tiwari