नई दिल्ली। आप सांसद स्वाती मालीवाल मामले में सियासी बवाल तेज हो गया है। मालीवाल के आरोपों पर दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने पलटवार किया है। उनका कहना है कि आतिशी पिछले कुछ माह से भाजपा नेताओं के संपर्क में थी। वहीं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस मामले में केजरीवाल को धो दिया। राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से सीएम आवास में हुई मारपीट के मामले में एक और वीडियो सामने आया है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि यह वीडियो सीएम आवास का है और 13 मई का है। वीडियो में दिख रहा है कि स्वाति मालीवाल तेजी से सीएम हाउस से बाहर निकलती नजर आ रही हैं और एक महिला सुरक्षाकर्मी उनका हाथ पकड़कर बाहर ले जा रही हैं। इस दौरान तीन और सुरक्षाकर्मी भी नजर आ रहे हैं। जैसे ही स्वाति मालीवाल बाहर सड़क पर पहुंचती हैं तो महिला सुरक्षाकर्मी से अपना हाथ झटकती हैं। इस दौरान वे सीएम आवास की तरफ इशारा करते हुए सुरक्षाकर्मियों से कुछ कहती हैं। वैसे जनप्रवाद इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। दूसरी स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि लोग घर के सीसीटीवी से छेड़छाड़ कर रहे हैं।
बता दें कि स्वाति मालीवाल ने कुछ दिनों पहले आरोप लगाए थे कि उनके साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर बिभव कुमार ने मारपीट और बदसलूकी की थी। इस मामले पर शुक्रवार को पुलिस ने स्वाति मालीवाल के मजिस्ट्रेट के समाने कलमबंद बयान दर्ज कराए। स्वाति मालीवाल ने एफआईआर में बिभव कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। स्वाति मालीवाल की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा गया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार ने स्वाति मालीवाल को कई बार लात और करीब सात-आठ थप्पड़ मारे। स्वाति जब मदद के लिए चिल्लाने लगीं तब भी बिभव नहीं रुके। स्वाति ने बताया कि वह लगातार मदद के लिए चिल्ला रही थीं लेकिन बिभव नहीं रुका। आरोप लगाया कि बिभव ने उनकी छाती, पेट और शरीर के निचले हिस्सों पर लात से हमला किया। स्वाति की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें उन्होंने बिभव कुमार को आरोपी बनाया था।
दूसरी ओर आप सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले पर दिल्ली की मंत्री आतिशी ने बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि स्वाति मालीवाल पर एंटी करप्शन ब्यूरो का एक भर्ती घोटाले का मामला चल रहा है। अब इस मामले में जांच चल रही है। इसलिए ऐसा लगता है कि भाजपा का ये जो फॉर्मूला है कि अलग-अलग नेताओं पर केस करना, उसी के तहत स्वाति मालीवाल पर इस्तेमाल किया गया होगा। हमें विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि पिछले कुछ महीनों से वे भाजपा के नेताओं के संपर्क में हैं। दिल्ली पुलिस इस बात की जांच करे कि ये कैसा षडयंत्र है। आतिशी के बयान पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अरविंद केजरीवाल को घेरा। उन्होंने केजरीवाल की चुप्पी पर सवाल भी उठाया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी झूठ के आधार पर बनी है। इसकी विश्वसनीयता खत्म हो चुकी है। आज अरविंद केजरीवाल पूरे देश और दिल्ली के सामने बेनकाब हो गए हैं। अगर ये भाजपा की साजिश होती तो क्यों वे माइक को इधर से उधर कर रहे हैं और लोगों के सवालों से बच रहे हैं? उन्हें बोलने से कौन रोक रहा है? आम आदमी पार्टी की संस्कृति दिखाती है कि वे लोगों को अपने घर बुलाते हैं और फिर उन्हें पीटते हैं। हमारी स्वाति मालीवाल से या हमारी पार्टी के किसी नेता की उनसे कोई बात नहीं हुई। हमारे काम का तरीका ये नहीं है, हम सीधी सपाट बात करने वाले हैं। अब उनकी चोरी पकड़ी गई है और उनकी विश्वसनीयता भी नहीं बची है। वे किसी भी हद तक गिर सकते हैं।'
Rajneesh kumar tiwari