जनप्रवाद संवाददाता, संभल। संभल में सरकारी स्कूल की शिक्षिका पर छात्रों ने बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। बच्चों का आरोप है कि टॉयलेट जाने के बाद शिक्षिका बच्चों से पानी डालवती है। साथ ही मध्याह्न भोजन के बाद बच्चों से बर्तन भी धुलवाती हैं। इसके अलावा ग्राउंड की घास की सफाई करवाती हैं। अगर बच्चे मना करते हैं तो उन्हें कड़ी सजा दी जाती है। पूरा मामला संभल जनपद के विकास खंड पबांसा के गांव प्रहलादपुर के पूर्व प्राथमिक विद्यालय का है। यहां स्कूल में तैनात सहायक महिला अध्यापक पर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। बच्चों का आरोप है की मैडम जब टॉयलेट करने जाती हैं तो स्कूल के बच्चों से पानी डलवाती हैं। साथ ही मध्याह्न भोजन के बाद बच्चों से बर्तन भी धुलवाती हैं। इसके अलावा ग्राउंड की घास की सफाई कटवाती हैं। जब बच्चे आदेश मानने से मना करते है तो उन्हें मारती-पीटती हैं। साथ ही हाथ खड़े करके ग्राउंड में घूमाती हैं। देखिए बच्चों ने शिक्षिका पर और क्या-क्या आरोप लगाए। दूसरी ओर स्कूल शिक्षिका से परेशान अभिभावकों ने स्कूल पहुंच कर शिकायत की और विरोध जताया। वहीं जब असलियत जानने मीडिया कर्मी स्कूल पहुंचे तो आरोपी शिक्षिका ने सभी आरोपों को निराधार बताया।
Rajneesh kumar tiwari