संवाददाता, संभल। उत्तर प्रदेश के संभल से आश्चर्यचकित करने वाली खबर आई है। यहां एक बाबा ने जमीन के नीचे एक ट्रक खजाना होने का दावा किया है। इतना ही नहीं उन्होंने एसडीएम को लेटर लिखकर खुदाई तक की मांग कर डाली। पूरा मामला गुन्नौर थाना क्षेत्र के गांव बाघऊ स्थित खेड़ेश्वर मंदिर इलाके का है। मंदिर में रहने वाले संत धर्मदास का दावा है कि यहां जमीन में एक ट्रक खजाना है। इसमें सोना, चांदी और अन्य कीमती चीजें हैं। संत के अनुसार उन्होंने स्वप्न में यह खजाना देखा है। संत ने खजाने की खुदाई के लिए मौके हवन आदि सभी कर्मकांड पूरे करने का भी दावा किया है। उन्होेंने अकूत संपत्ति की खोज के लिए बकायदा एसडीएम को पत्र लिखा है। संत का कहना है कि दिल्ली से मशीन मंगाकर जांच कराई जिसमें खजाना होने की पुष्टि हुई है। संत धर्मदास ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान अन्य जानकारियां भी दी। उन्होंने दावा किया कि उनकी साधना से प्रसन्न होकर देवताओं ने स्वप्न में दर्शन दिए। देवताओं ने ही इस खजाने के छिपे होेने का राज बताया। हवन और पूजा की जा चुकी है। अब केवल खुदाई ही बाकी रह गई है। उन्होंने कहा कि अब हमारी सरकार से मांग है कि यहां खुदाई कराई जाए। संत की बातों पर प्रशासनिक अमला चुप्पी साधे हुए है। वहीं इस बारे में ग्राम प्रधान के पति रोहित यादव ने खजाने की जानकारी होने से इंकार किया। उनका कहना है बड़े- बूढ़े बताते हैं कि पहले इस जमीन से पत्थर और कंकड़ निकले थे, लेकिन अभी तक किसी ने खजाना नहीं देखा है। बगैर देखे इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। संत के दावे के बाद फिलहाल अब इस मामले को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। लोगों के मन में सवाल है कि क्या सरकार द्वारा अब यहां पर खुदाई कराई जाएगी या बाबा के दावे को महज एक अंधविश्वास मानकर छोड़ दिया जाएगा।
Rajneesh kumar tiwari