भारत दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ती अर्थव्यवस्था बना हुआ है। देश में स्टार्टअप्स और विनिर्माण क्षेत्र में तेजी से वृद्धि हो रही है। प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के प्रवाह से अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है। अब तो रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भी भारत की अर्थव्यवस्था का लोहा माना है।
रेटिंग एजेंसी मूडीज ने जारी की रिपोर्ट
भारत की अर्थव्यवस्था रॉकेट की रफ्तार से आगे बढ़ रही है। रेटिंग एजेंसी मूडीज ने अनुमान जताया है कि भारत बढ़ते निर्यात एवं बुनियादी ढांचे पर सरकारी व्यय के दम पर वर्ष 2024 में सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा। मूडीज ने एशिया-प्रशांत क्षेत्र के लिए दूसरी छमाही के साख परिदृश्य पर अपनी रिपोर्ट जारी की है। जिसमें कहा गया है कि इंडोनेशिया, फिलीपींस और भारत 2024 की पहली छमाही में वृद्धि के मामले में सबसे आगे रहेंगे।
आम चुनाव के बाद नीतियों में निरंतरता
एजेंसी ने कहा कि भारत घरेलू स्तर पर जारी अर्थव्यवस्था की रफ्तार को पिछले साल की तरह बरकरार रखेगा। मूडीज ने उम्मीद जताई है कि आम चुनाव के बाद नीतियों में निरंतरता और निजी क्षेत्र के निवेश के प्रोत्साहन पर भारत का ध्यान केंद्रित रहेगा। मूडीज ने कहा कि मजबूत कॉरपोरेट ऋण पैमाने और आकर्षक मूल्यांकन के कारण भारत और आसियान देशों की अर्थव्यवस्थाओं में मजबूत पोर्टफोलियो प्रवाह की संभावना है।
6.8 प्रतिशत की दर से वृद्धि करेगा भारत
मूडीज ने पिछले महीने कहा था कि भारत चुनाव के बाद की नीतिगत निरंतरता के दम पर इस साल 6.8 प्रतिशत की दर से वृद्धि करेगा। साथ ही वर्ष 2025 में इसकी वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रहेगी। बता दें कि 2023 में भारत के वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद में 7.7 प्रतिशत बढ़ोत्तरी हुई थी। जबकि 2022 में आर्थिक वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत थी। पूंजीगत व्यय तथा और मजबूत विनिर्माण से भारत यह वृद्धि हासिल कर पाया है।
‘मेक इन इंडिया’ का मिला फायदा
दरसअल, भारत की जीडीपी बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार कई बड़े कदम उठा रही है। ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत औद्योगीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे विनिर्माण क्षेत्र में तेजी आई है। सड़कों, रेलमार्गों, बंदरगाहों और हवाई अड्डों का जाल बिछाया जा रहा है, जिससे आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि हो रही है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री जन धन योजना और अन्य योजनाओं के तहत वित्तीय समावेशन को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे बैंकिंग सेवाएं अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच रही हैं।
Arun kumar baranwal