जनप्रवाद संवाददाता, नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहली बार विमान ने सफलतापूर्वक लैंडिंग की। यह ऐतिहासिक क्षण ग्रेटर नोएडा और आसपास के क्षेत्रों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इससे अब दिल्ली एयरपोर्ट पर निर्भर रहने की मजबूरी से मुक्ती मिल जाएगी। एयरपोर्ट पर हवाई जहाज के उतरने के साथ ही 23 साल पहले देखा गया सपना पूरा हो गया। वहीं सीएम योगी ने इस सफलता पर भावुक प्रतिक्रिया दी। जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जिस विमान ने पहली और ऐतिहासिक लैंडिंग की उसका नाम इंडिगो है। इंडिगो 18 साल पुरानी कंपनी है। यह एक लो कॉस्ट एयरलाइन है। यानी इसमें यात्रा करने की टिकट दूसरी एयरलाइंस के मुकाबले काफी सस्ती होती है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय द्वारा सभी सुरक्षा परीक्षणों के पूरा होने के बाद इस एयरपोर्ट को हरी झंडी दी गई। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के मात्र 10 मिनट बाद विमान ने जेवर एयरपोर्ट पर लैंडिंग की। इस दौरान विमान ने आसमान में लगभग 1.5 से 2 घंटे तक परीक्षण उड़ान भरी। जिसमें पायलट और एयर ट्रैफिक कंट्रोल के बीच सावधानीपूर्वक समन्वय बनाए रखा गया। एयरपोर्ट के सीईओ क्रिस्टोफ स्नेलमैन ने पहले ही संकेत दिया था कि यदि आज का परीक्षण सफल रहता है, तो किसी अतिरिक्त मान्यता की आवश्यकता नहीं होगी। अब अप्रैल से एयरपोर्ट उड़ानों के लिए खोल दिया जाएगा। आज लैंडिंग करने वाली फ्लाइट में कोई यात्री नहीं था। इस दौरान विमान में सिर्फ चालक दल के सदस्य ही मौजूद थे। बता दें कि जेवर एयरपोर्ट के रनवे को काफी खास तरह से बनाया गया है। इसे स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख एयरपोर्ट अथॉरिटी के सहयोग से बनाया गया है। जेवर एयरपोर्ट का रनवे करीब 3.9 किलोमीटर लंबा है। इसे 10 से 28 तक की संख्या दी गई है। 25 नवंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट निर्माण के लिए जेवर में आधार शिला रखी थी। यह उनकी प्रमुख परियोजनाओं में सबसे अहम है। 2001 के बाद कई बार ऐसे दौर आए जब यहां हवाई अड्डे का निर्माण मुश्किल लगने लगा। सपा शासनकाल में इसे गौतमबुद्धनगर से आगरा जिले में शिफ्ट करने की भी योजना बनी थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पर लैडिंग को ऐतिहासिक पल बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी मार्गदर्शन में विकास के रन-वे पर नए भारत का नया उत्तर प्रदेश उड़ान भर रहा है। जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान की ऐतिहासिक लैंडिंग के मौके पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू, गौतमबुद्धनगर के सांसद और पूर्व मंत्री महेश शर्मा, जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह समेत कई नेता और यमुना विकास प्राधिकरण के अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही ज्यूरिख कंपनी के अधिकारियों ने भी नारियल फोड़कर विमान का स्वागत किया।
Rajneesh kumar tiwari