जनप्रवाद संवाददाता, नोएडा। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डाक्टर अरुणवीर सिंह ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर बड़ी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस एयरपोर्ट से एक साथ अंतरराष्ट्रीय, डोमेस्टिक और कार्गो तीनों प्रकार की उड़ाने शुरू की जाएगी। पहले ही दिन 28 से 30 फ्लाइट्स के साथ एयरपोर्ट की शुरूआत होगी। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डाक्टर अरुणवीर सिंह से हमारे संवाददाता कैलाश चंद ने खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर बड़ी जानकारियां साझा की। उन्होंने बताया कि 15 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक हुए कैलिब्रेशन फ्लाइट्स के सफल परीक्षण ने साबित कर दिया है कि एयरपोर्ट सभी सुरक्षा मानकों पर खरा उतरता है। इस परीक्षण के बाद सभी रिपोर्टों को डीजीसीए में जमा कर दिया गया है। उसका अप्रूवल भी प्राप्त हो चुका है। अब नोएडा से उड़ानों को शुरू करने की तैयारी है। डॉक्टर अरुण वीर सिंह ने बताया कि 28 से 30 फ्लाइट्स के साथ एयरपोर्ट के शुरूआत होने की उम्मीद है। जिसके बाद इस संख्या को धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा। इस एयरपोर्ट की प्रबंधन क्षमता 200 से 250 उड़ानों तक होगी। हाल ही में आयोजित बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों ने मिलकर फ्लाइट शेड्यूलिंग का कार्य पूरा किया है। यह एयरपोर्ट के संचालन के लिए एक आवश्यक प्रक्रिया है। डॉक्टर अरुण वीर सिंह ने आगे बताया कि अब अगले चरण की तैयारी चल रही है। दूसरी चरण की टेस्टिंग 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक की जाएगी। जिसमें फ्लाइट लैंडिंग टेस्टिंग शामिल होगी। इस दौरान जो भी डाटा प्राप्त होगा, उसे डीजीसीए में अपलोड किया जाएगा। लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आवश्यक प्रक्रियाएं भी चल रही हैं। जिन्हें 20 मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन के लिए अंतरराष्ट्रीय वायु परिवहन संघ से अनुमति प्राप्त करने की प्रक्रिया भी चल रही है। अरुणवीर सिंह ने बताया कि हमने तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए अप्रूवल मांगा है। यह भारत सरकार द्वारा अनुमोदित की जाएगी। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट में 10 गेट और 10 एयरोब्रिज के साथ-साथ यात्रियों को सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने के लिए आधुनिक सुविधाएं भी होंगी। इससे यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा दोनों को प्राथमिकता दी जाएगी। इस एयरपोर्ट से अप्रैल 2025 में उड़ाने शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है।
Rajneesh kumar tiwari