जनप्रवाद ब्यूरो, नई दिल्ली। नए साल 2025 से बहुत कुछ बदलने वाला है। ये 10 बदलाव आम आदमी की जेब पर सीधा असर असर डालेंगे। इसमें पीएफ से पैसा निकालने, यूपीआई से पेमेंट करने और जीएसटी भरने तक के नियम शामिल हैं। सबसे अहम खबर यह है कि कुछ पुराने फोन आपरेटिंग सिस्टम पर पर व्हाट्सएप काम करना बंद कर देगा। इससे सैमसंग गैलेक्सी एस-3, मोटोरोला मोटो जी, एचटीसयी वन एक्स, और सोनी एक्सपीरिया जेडे जैसे मॉडल प्रभावित होंगे। वहीं कई कार कंपनियों ने 1 जनवरी से अपने मॉडल्स की कीमतों बढ़ोतरी का ऐलान किया है। मारूति सुजुकी ने अपने वाहनों की कीमतों में 4 फीसदी तक वृद्धि की घोषणा की है। हुंडई ने 25,000 तक और महिन्द्रा ने 3 फीसदी तक कीमतें बढ़ाई हैं। मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू और आडी जैसी लग्जरी कार कंपनियां भी अपने मॉडल्स में 3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर रही है। पीएफ अकाउंट होल्डर्स को साल 2025 की शुरूआत में एक बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। इस योजना के तहत एटीएम मशीन से पीएफ के पैसों की निकासी संभव हो सकेगी। श्रम और रोजगार मंत्रालय पीएफ निकासी को सुव्यवस्थित करने और सर्विस में सुधार करने के लिए अपने पीएफ सिस्टम को अपग्रेड कर रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक ने फीचर फोन यूजर्स के लिए भी बड़ी खुशखबरी दी है। यूपीआई 123 पे का इस्तेमाल करके अब 10 हजार रुपए तक का पेमेंट किया जा सकेगा। यह सुविधा 1 जनवरी 2025 से शुरू होगी। बता दें कि पहले यह लिमिट 5 हजार रुपए हुआ करती थी। भारतीय रिजर्व बैंक ने किसानों को बिना गारंटी के मिलने वाले लोन की लिमिट को बढ़ाकर 2 लाख रुपए कर दिया है। नए नियम 1 जनवरी, 2025 से लागू होंगे। पहले यह लिमिट 1 लाख 60 हजार रुपए थी। 10 लाख से अधिक कीमत वाले लग्जरी आइटम्स जैसे हैंडबैग और घड़ियों पर अब 1 प्रतिशत टीसीएस यानी स्रोत पर कर संग्रह लागू होगा। सब्सिडी योजनाओं को नए दिशा-निदेर्शों के तहत अद्यतन किया जाएगा। 1 जनवरी सेंसेक्स, बैंकेक्स की मंथली एक्सपायरी हर महीने के आखिरी मंगलवार को हुआ करेगी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) ने हाल ही में एक सर्कुलर में कहा कि सेंसेक्स, बैंकेक्स और सेंसेक्स 50 की समाप्ति तिथियां 1 जनवरी 2025 से संशोधित हो जाएंगी। बीएसई ने कहा कि सेंसेक्स के साप्ताहिक अनुबंध शुक्रवार की बजाय हर हफ्ते के मंगलवार को समाप्त होंगे। इस बीच, एक्सचेंज ने कहा कि सेंसेक्स, बैंकेक्स और सेंसेक्स 50 के मासिक अनुबंध हर महीने के आखिरी मंगलवार को समाप्त होंगे। तेल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी की कीमतों की रिव्यू करती हैं। फिलहाल घरेलू सिलेंडर की कीमत महीनों से अपरिवर्तित बनी हुई ह। जनवरी 2025 में एलपीजी की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत फिलहाल 73.58 डॉलर प्रति बैरल है। इसके अलावा 1 जनवरी, 2025 से करदाताओं को सख्त जीएसटी अनुपालन नियमों का सामना करना पड़ेगा। महत्वपूर्ण परिवर्तनों में से एक अनिवार्य मल्टी-फैक्टर प्रमाणीकरण (एमएफए) है। इसे धीरे-धीरे जीएसटी पोर्टल तक पहुंचने वाले सभी टैक्सपेयर्स के लिए लागू किया जाएगा। इससे सिक्योरिटी बढ़ेगी। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से एफडी के नयमों में बदलाव किया जाएगा। इसे लेकर पहले ही जानकारी दे दी गई थी कि एफडी के कुछ नियम 1 जनवरी 2025 से लागू हो जाएंगे।
Rajneesh kumar tiwari