November 5, 2024
जनप्रवाद संवाददाता, संभल। यूपी के संभल में मां की ममता को शर्मसार करने वाली घटना देखने को मिली है। यहां एक नवजात बच्ची कूड़े के ढेर में दबी मिली। नवजात के रोने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद महिलाओं ने उसे कूड़े के ढेर से निकाला। इसके बाद पुलिस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। इस नवजात बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। डॉक्टर इसे चमत्कार बता रहे हैं। जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय वाली कहावत फिर सही साबित हुई। संभल जिले के नखासा थाना इलाके के गांव मन्नी खेड़ा में किसी ने नवजात बच्ची को सरसों के खेत में कूड़े के ढेर में जिंदा दबा दिया। गनीमत रही कि उसके चेहरे का कुछ हिस्सा खुला रह गया था। बच्ची के रोने की आवाज पास में खेल रहे कुछ बच्चों ने सुन ली और उन्होंने शोर मचा दिया। इसके बाद आसपास मौजूद महिलाएं और पुरुष मौके पर पहुंचे। लोगों ने मासूम को बाहर निकाला। मिट्टी और कूड़े से सनी बच्ची की सांसें चलती देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने बच्ची को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इमरजेंसी में तैनात महिला चिकित्सक दीप शिखा की निगरानी में इलाज शुरू किया गया। फिलहाल बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना था कि किसी अनब्याही निर्दयी महिला ने अपना पाप छिपाने के लिए ऐसा कृत्य किया है। जिला संयुक्त चिकित्सालय की महिला चिकित्सक दीप शिखा ने बताया कि बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है। नवजात को देखने से लगता हो रहा है कि उसका जन्म कुछ घंटे पहले ही हुआ होगा। वहीं डॉक्टर जफर कमाल का कहना है कि जन्म लेने के बाद बच्चों को अधिक देखभाल की जरूरत होती है। उसे घूल मिट्टी से बचाना होता है। वहीं यह बच्ची मिट्टी में दबी रही और उसका स्वस्थ होना किसी चमत्कार से कम नहीं है। दूसरी ओर पुलिस ने इस मामले की जांच तेज कर दी है। इसके लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। साथ ही यह भी जानकारी जुटाई की कहां-कहां प्रसव कराए जाते हैं। बता दें कि क्षेत्र में कई अवैध नर्सिंग होम का संचालन होता है। ऐसे में आशंका है कि बच्ची का जन्म किसी अवैध नर्सिंग होम में हुआ है।
Rajneesh kumar tiwari