लोकसभा चुनाव के बाद नतीजे भी घोषित किए जा चुके हैं। केंद्र में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है। हार के बाद कांग्रेस की मुसीबत बढ़ गई है। चुनाव के दौरान किया गया का ‘खटाखट खटाखट’ का वादा पार्टी के गले की हड्डी बन गया है।
8500 रुपये महीना देने का था वादा
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने गारंटी कार्ड में जीत के बाद 8500 रुपये महीना और 1 लाख रुपये सालाना महिलाओं को दिए जाने की घोषणा की थी। चुनावी रैलियों के दौरान राहुल गांधी ने जीत के बाद महिलाओं को खटाखट-खटाखट 8500 रुपये 5 जून को मिलने का दावा किया था। अब चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने के बाद दिल्ली से लेकर लखनऊ तक महिलाएं इंडी गठबंधन के नेताओं का घेराव कर रही हैं।
कांग्रेस कार्यालय पर महिलाओं की भीड़
लखनऊ में तो कांग्रेस कार्यालय के बाहर मुस्लिम महिलाओं की लंबी-लंबी लाइनें तक देखी गर्इं। उनका कहना है कि हमने वोट देकर अपना काम कर दिया, अब कांग्रेस भी अपना वादा पूरा करे। बता दें कि इस चुनाव में महिलाओं को 8500 रुपये देने के वादे का काफी इम्पैक्ट देखने को मिला। कांग्रेस 52 सीटों से बढ़कर 99 तक पहुंच गई। प्रचार के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा वोटरों को समझाने का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें लोगों को स्कीम के बारे में बताया जा रहा है।
चुनाव प्रचार का वीडियो वायरल
वीडियो में एक महिला कांग्रेस कार्यकर्ता कुछ लोगों को कांग्रेस का एक पर्चा दे रही हैं। वह कह रही हैं कि ‘देखो ये कांग्रेस पार्टी’ है। अगर आप कांग्रेस को जिताते हैं तो पार्टी ने एक स्कीम निकाली है। नारी न्याय के तहत कांग्रेस गरीब परिवार की एक महिला को हर महीने 8500 रुपये महीना देगी। अगर आप चाहते हो कि आपका भला हो और किसी के आगे हाथ ना फैलाना पड़े तो कांग्रेस को सपोर्ट कीजिए। अपने साथ बाकी लोगों को भी बताइए कि महिलाओं के लिए क्या स्कीम है।
पीएम मोदी ने स्कीम पर उठाए सवाल
वायरल हो रही वीडियो यूपी बीजेपी यूथ विंग के ‘एक्स’ पर पोस्ट की गई है। जिसका जिक्र पीएम मोदी ने एनडीए संसदीय दल की बैठक में भी किया। पीएम मोदी ने कांग्रेस की ‘खटाखट स्कीम’ पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये लोग कितना बड़ा झूठ बोलते रहे हैं। दो दिन से मैं देख रहा हूं कि कांग्रेस के दफ्तरों पर लोग कतार लगाकर खड़े हैं, लोग पैसा मांग रहे हैं। कहां है एक लाख रुपये। लाइन में लगे लोगों को अब धक्का मारा जा रहा है, डंडे मारकर भगाया जा रहा है। जो नागरिकों का अपमान है। देश कभी भी ऐसी हरकतों को न भूलता है और न कभी माफ करता है।
Arun kumar baranwal