संवाददाता, फिरोजाबाद। यूपी के फिरोजाबाद में किसान ने तहसीलदार को लगातार दो थप्पड़ जड़ दिए। तहसीलदार किसान की मार नहीं सह पाए और जमीन पर गिर गए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पूरा मामला फिरोजाबाद के थाना जसराना के नगला तुलसी सलेमपुर गांव का है। यहां एक पक्ष के प्रवीन कुमार द्वारा अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने की शिकायत कुछ दिन पहले की गई थी। विवाद को सुलझाने के लिए तहसीलदार राजस्व जसराना लालता प्रसाद और पुलिस टीम के साथ दोपहर गांव पहुंचे। इस दौरान दूसरे पक्ष के धर्मेंद्र एवं वीरेश्वर मौके पर आ गए और हंगामा करने लगे। इसको लेकर तहसीलदार और किसान में बहस शुरू हो गई। जैसा कि वीडियो में दिख रहा है कि किसान ने तहसीलदार से अभद्रता की तो उन्होंने किसान की ओर अपना एक हाथ उछाला। ये देखते ही वीरेश्वर उत्तेजित हो गया। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले उसने तहसीलदार के गाल पर थप्पड़ मार दिया। जिससे वे सड़क पर गिर पड़े और उनका चश्मा भी गिर गया। इसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें संभाला। साथ ही मौके पर मौजूद पुलिस के जवानों ने आरोपी वीरेश्वर के साथ धर्मेंद्र को पकड़कर गाड़ी में बैठा लिया। इस संबंध में तहसीलदार लालता प्रसाद का कहना है कि वे एक विवाद को सुलझाने के लिए गए थे। जहां मेरे साथ बदसलूकी की गई है। आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। वहीं इस बारे में थाना प्रभारी जसराना अंजीश कुमार का कहना है कि जिस किसान ने तहसीलदार के साथ बदसलूकी की है, उसे जेल भेज दिया गया है। साथ ही उसके साथ आए अन्य का भी शांति भंग में चालान किया गया है। बता दें कि रात में लेखपाल ने दोनों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, तहसीलदार से हाथापाई और गाली गलौज करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। एडीएम विशु राजा का कहना है कि एक ही जमीन के दो बैनामे हैं। जांच के लिए तहसीलदार मौके पर गए थे। वहां ये घटना हुई।
Rajneesh kumar tiwari