जनप्रवाद संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में चल आ रहे किसानों के धरना-प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि 6 जिलों के किसानों को 64 प्रतिशत बढ़ा हुआ मुआवजा मिलेगा। जिन किसानों की जमीन गई है उनको नौकरी भी मिलेगी। साथ ही जिनके पास जमीन नहीं बची उनको प्लाट की मांग की जाएगी। अगर इसमें कोई अड़चन आती है तो बड़ा आंदोलन होगा। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत गौतमबुद्धनगर पहुंचे। यहां उन्होंने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में चल रहे किसानों के धरना प्रदर्शन का समर्थन किया। इसके बाद वे यमुना विकास प्राधिकरण पहुंचे। यहां उन्होंने किसानों के मुद्दों को लेकर बुलंदशहर, अलीगढ़,आगरा के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया। राकेश टिकैत ने कहा कि गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर अलीगढ़ मथुरा हाथरस और आगरा के किसानों की जमीन का अधिग्रहण हुआ है। इन जिलों के किसानों को 64 प्रतिशत बढ़ा हुआ मुआवजा प्राधिकरण वितरित करेगा। इसके अलावा जिन किसानों की जमीन एक्सप्रेसवे में गई है उन किसानों के परिजानों को नौकरी देने का प्रस्ताव दिया जाएगा। साथ ही जिनके पास जमीन नहीं बची उनको प्लाट की मांग की जाएगी। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि पहली बार लग रहा है कि प्रशासन अब किसानों को गंभीरता से ले रहा है। इससे अधिकारियों और किसानों के बीच सहमति बनती नजर आ रही है। अगर सहमति बनने पर किसी तरह की अड़चन आती है तो एक बार फिर से सड़कों पर किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ विरोध-प्रदर्शन करेंगे।
Rajneesh kumar tiwari