May 9, 2024
ग्रेटर नोएडा संवाददाता। ग्रेटर नोएडा में कुणाल शर्मा हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। हैरानी वाली बात यह है इस पूरे हत्याकांड की साजिश अपनों ने रची। आरोपियों ने नेटफ्लिक्स की एक वेब सीरीज को देखकर घटना को अंजाम दिया।
—-
1 महीने से योजना बना रहे थे आरोपी
पुलिस का दावा है कि आरोपी पिछले करीब 1 महीने से योजना बना रहे थे। 1 मई को आरोपियों ने योजना के तहत के कुणाल का अपहरण किया और उसकी जाने ले ली। 1 मई को ग्रेटर नोएडा के नेटो की मडिया के पास होटल संचालक के बेटे का अपहरण कर हत्या करने वाले बदमाशों की पुलिस से देर रात मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान एक लेडी डॉन समिति चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें एक बदमाश कुणाल भाटी के पैर में गोली लगी है। बदमाशों की पहचान दाढ़ा निवासी कुणाल भाटी और हिमांशु शर्मा के रुप में हुई है। इसके अलावा मनोज और हिमांशु की महिला फ्रेंड और एमबीबीएस की छात्रा इस हत्याकांड की मुख्य सूत्रधार रही। पुलिस ने बताया कि कुणाल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने अपहरण की घटना में इस्तेमाल कार भी बरामद कर ली है। सबसे बड़ी बात यह है कि पकड़े गए आरोपियों में से एक मनोज मृतक कुणाल का मौसा बताया जा रहा है।
—-
एडिशनल सीपी बबलू कुमार ने दी जानकारी
एडिशनल सीपी बबलू कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 1 मई कोहिमांशु शर्मा एवं उसके साथी स्कोडा कर लेकर कासना के पास शिव ढाबे पर पहुंचे जहां कुणाल अपने ढाबे पर मौजूद था। हिमांशु ने एक लेडी का सहारा लेकर कुणाल को अपनी कर तक बुलवाया। इसके बाद वे उसको अपनी गाड़ी में डालकर रवाना हो गए। आरोपियों ने कुणाल को रास्ते में ही बेहोश कर सूटकेस में बंद कर दिया। और इसके बाद जेपी विश टाउन सेक्टर 127 नोएडा के एक फ्लैट में ले जाकर उसकी हत्या कर दी। इन बदमाशों ने सूटकेस में कुणाल की बॉडी को रखकर बुलंदशहर के पास एक नहर में फेंक दिया। बबलू कुमार ने चौंकाने वाली जानकारी देते हुए बताया कि बबलू कुमार ने बताया कि बदमाशों ने एक मूवी को देखकर इस हत्याकांड की रचना रची और सबूत छुपाने के लिए इन्होंने मूवी की तर्ज पर तरह-तरह के हथकंडे अपनी मगर पुलिस ने मैन्युअल एवं टेक्निकल दोनों तरह से इनका सुराग निकला और देर रात इन बदमाशों से दादा गोल चक्कर पर मुठभेड़ हो गई बबलू कुमार ने बताया कि बदमाशों ने फिंगरप्रिंट को हटाने के लिए कुणाल के शरीर से सारे कपड़े हटा दिए गए और अपनी गाड़ी पर लगे स्टॉक स्टीकरों को भी बदल दिया गया जबकि इस गाड़ी पर एक विधायक का भी स्टीकर लगा हुआ था। इस हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को गौतम बुद्ध नगर की कमिश्नर की तरफ से पुरस्कृत भी किया गया।
Rajneesh kumar tiwari