जनप्रवाद संवाददाता, संभल। कोलकाता कांड के खिलाफ देशभर में लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। बिटिया को इंसाफ दिलाने के लिए अब संभल में स्कूली छात्राएं और अध्यापक भी सड़क पर उतर आए हैं। उन्होंने रोष जताते हुए आरोपियों को फांसी देने की मांग की। कोलकाता में डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले को लकर विरोध की आग अब तेज हो गई है। लेडी डॉक्टर से बर्बरता को लेकर कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। यह गुस्सा अब संभल में भी दिखाई दिया। संभल के शकर चौराहे पर छात्राओं और शिक्षकों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने घटना को बेहद निंदनीय बताते हुए महिला सुरक्षा के लिए सख्त कानून की मांग की। वहीं छात्राओं ने हाथ में तख्ती उठाकर न्याय की गुहार लगाई। बाल विद्या हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं और अध्यापकों ने एक स्वर में आरोपियों को फांसी देने की मांग उठाई।
Rajneesh kumar tiwari