जनप्रवाद ब्यूरो, नई दिल्ली। पेजर और वाकी टाकी हमले के बाद अब इजरायल ने लेबनान पर कहर बरपाया है। हिजबुल्लाह के हमले का जवाब देने के लिए इजरायली सेना कहर बनकर टूटी। आईडीएफ ने चुन-चुनकर लेबनान में हिजबुल्लाह के 1100 से ज्यादा ठिकाने तबाह कर दिए। साथ ही 274 लोगों को मौत की नींद सुला दी। करीब सालभर से युद्ध मैदान में डटा इजरायल अब फुल एंड फाइनल वार के मूड में देखा जा रहा है। हफ्तेभर पहले लेबनान में पेजर-वाकी-टाकी ब्लास्ट से दहशत फैली और उसके तुरंत बाद इजरायल ने फाइटर जेट्स से लेबनान में मिसाइल-बम अटैक करके हिज्बुल्लाह की हालत पतली कर दी। अब फिर इजरायल ने लेबनान में बड़ा हमला बोला है। इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के 1600 टारगेट को निशाना बनाया है और इन्हें नेस्तनाबूद कर दिया है। इजरायल ने रातभर लेबनान में बम गिराए गए हैं। हमलों में अब तक 492 मौतें होने की खबर है। इजरायल ने चेतावनी दी है कि हिज्बुल्लाह के खिलाफ तेजी से हमले किए जाएंगे। ऐसे में लेबनानी नागरिकों को उन क्षेत्रों को खाली करने के लिए कहा है, जहां हिज्बुल्लाह के हथियार छिपाने की आशंका है। आईडीएफका दावा है कि लेबनान के घरों में एक-एक हजार किलो के भारी राकेट रखे मिले हैं। इजरायल की कार्रवाई का जवाब देने के लिए हिज्बुल्लाह ने भी मोर्चा संभाला है। उसेन उत्तरी इजरायल में 200 राकेट दागे हैं। देर रात जब हिज्बुल्लाह ने अटैक किया तो उत्तरी इजरायल के हाइफा, अफुला, नाजरेथ और अन्य शहरों में राकेट सायरन बजने लगे। हिज्बुल्लाह ने रातभर रॉकेटों की बौछार की। हिज्बुल्लाह ने कहा, हमने कई इजरायली सैन्य ठिकानों और एयरपोर्ट को निशाना बनाया है। इजरायल डिफेंस फोर्सेज ने कहा कि अधिकांश राकेटों को हमारे आयरन डोम डिफेंस सिस्टम ने रोक दिया और किसी के हताहत होने या नुकसान की खबर नहीं है। बता दें कि पिछले साल 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी हमास के लड़ाकों ने अचानक इजरायल में घुसकर अटैक कर दिया था। इस हमले में सैकड़ों लोग मारे गए थे। करीब 250 इजरायली नागरिकों को हमास के लड़ाके बंधक बनाकर गाजा ले गए थे। उसके बाद इजरायल ने गाजा में अटैक किया था और हमास के अंतिम लड़ाके को मारकर ही युद्ध खत्म करने का ऐलान किया था। इस बीच हमास के समर्थन में लेबनान के लड़ाके यानी हिज्बुल्लाह भी मैदान में आ गया। वे इजरायल पर राकेट से हमला कर रहे हैं। अब इजरायल ने भी हिज्बुल्लाह से निपटने की तैयारी कर ली है और पिछले कुछ दिन से लेबनान में सिलसिलेवार हमले देखने को मिल रहे हैं। लेबनान में 2006 के बाद पहली बार संघर्ष का सबसे घातक दिन देखा गया। इजरायली हमलों में 492 लोग मारे गए। इनमें 35 बच्चे और 58 महिलाएं शामिल हैं। 1,645 लोग घायल हो गए। लेबनानी अधिकारियों ने बताया कि 2006 के इजरायल-हिजबुल्लाह युद्ध के बाद से यह सबसे घातक हमला है। इजरायली सेना ने हिज्बुल्लाह के खिलाफ एयर स्ट्राइक से पहले दक्षिणी और पूर्वी लेबनान के निवासियों को घर खाली करने की चेतावनी दी थी। अलर्ट के बाद हजारों दक्षिणी लेबनानी से बेरूत की ओर भागते देखे गए। कई गांव-कस्बे खाली हो गए हैं। 2006 के बाद सबसे बड़ा पलायन देखा गया। दक्षिणी बंदरगाह शहर सिडोन से बाहर मुख्य राजमार्ग पर बेरूत की ओर जाने वाली सड़कों पर वाहनों से जाम लग गया।
Rajneesh kumar tiwari