जन प्रवाद ब्यूरो, नई दिल्ली। कब और कैसे धरती तबाह होगी इसकी फाइनल डेट आ गई है। वैज्ञानिकों ने बेहद डरावनी भविष्यवाणी की है। वैज्ञानिकों का कहना है कि तबाही से पूर्व सबसे पहले धरती गर्म होगी। इसके बाद महाप्रलय आएगी। हम पिछले कुछ सालों से पृथ्वी के खत्म होने को लेकर कई तरह के कयास सुनते आ रहे हैं। कोई कहता है कि भूकंप से पृथ्वी खत्म होगी तो कई वैज्ञानिक कहते हैं कि उल्कापिंडों के धरती के टकराने से तबाही आएगी। अब वैज्ञानिकों ने चौंकाने वाली बात का खुलासा किया है। नए शोध में पता चला हैकि पृथ्वी की एक्सपायरी डेट से पहले भयानक स्थितियां पैदा होगी। इस दौरान इंसान और जानवर समेत कोई भी प्राणी धरती पर नहीं रह पाएगा। साथ ही वैज्ञानिकों ने जानकारी दी है कि पृथ्वी पूरी तरह नष्ट हो जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने कंप्यूटर सिमुलेशन तकनीक का उपयोग करके शोध किया है। इस रिपोर्ट को प्रकाशित भी किया गया है। इस रिपोर्ट के अनुसार पता चलता है कि अगले 25 करोड़ साल बाद पृथ्वी पर कार्बन की मात्रा बेहद ज्यादा हो जाएगी। रिसर्च दल के प्रमुख अलेक्जेंडर फार्न्सवर्थ ने कहा कि उस समय दुनिया में कार्बन डाइआक्साइड की मात्रा अब की तुलना में कई गुना ज्यादा हो जाएगी। इससे पृथ्वी वेहद गर्म हो जाएगी। साथ ही मनुष्य का शरीर इतना गर्म हो जाएगा कि शहर के शहर वीरान हो जाएंगे। कोई भी प्राणी नहीं बचेगा। ऐसी स्थिति में पृथ्वी के सभी महाद्वीप एक साथ जुड़कर सुपरकॉन्टिनेंट पैंजिया अल्टिमा का निर्माण करेंगे। वैज्ञानिकों का कहना है कि सबसे पहले धरती गर्म होगी। फिर वह सूख जाएगी अंतत: पृथ्वी रहने योग्य नहीं बचेगी। इस घटना के दौरान वालामुखी के फटने की तीव्रता बेहद तेज हो जाएगी। ऐसा कहा जा रहा है कि पृथ्वी का अधिकांश भाग ज्वालामुखियों से ढका होगा। ये ज्वालामुखी बड़ी मात्रा में कार्बन डाइआक्साइड उत्सर्जित करेंगे। इससे लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत होगी। वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि इससे रेड जायंट फेज का निर्माण होगा। इससे सूरज की रोशनी बाहर परत पर तेजी से फैलगी तो तापमान बेहद ज्यादा हो जाएगा। इससे पृथ्वी जलता हुआ लावा बन जाएगी। इस असहनीय गर्मी से धरती पर जितने भी समंदर हैं उसकासारा पानी भाप बनकर उड़ जाएगा। इसके बाद धीरे-धीरे सब कुछ समाप्त हो जाएगा।
Rajneesh kumar tiwari