नई दिल्ली। जुलाई में मानसून की लगभग पूरे भारत में एंट्री हो जाती है। देश में जगह-जगह तेज बारिश का दौर शुरू हो जाता है। रिमझिम बारिश और बादलों के बीच खूबसूरत जगहों की सुंदरता में चार-चांद लग जाता है। ऐसे में अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आइये आपको हम कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताते हैं जहां आपका तन और मन तृप्त हो जाएगा।
फूलों की घाटी
उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित ‘फूलों की घाटी’ जुलाई में घूमने के लिए बेहतरीन आप्शन है। करीब 88 वर्ग किलोमीटर में फैली इस जगह को ‘फ्लावर आफ वैली’ भी कहा जाता है। यह जगह रंगीन और अविश्वसनीय फूलों से भरी पड़ी है। इस घाटी में फूलों की 500 से अधिक प्रजातियां देखने को मिल जाएंगी। जिनमें एनीमोन, जेरेनियम, प्राइमुलस, ब्लू पोस्पी और ब्लूबेल शामिल हैं।
दार्जिलिंग
दार्जिलिंग को चाय बागानों और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। यह पश्चिम बंगाल का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। यहां आप प्रसिद्ध टॉय ट्रेन की सवारी और चाय बागानों की यात्रा का आनंद ले सकते हैं। दार्जिलिंग में चिड़ियाघर, जापानी मंदिर और पीच पगोडा जैसी जगहों की भी सैर कर सकते हैं। यहां के चिड़ियाघर में आप हिमाचली जानवरों को देख सकते हैं, जो आपकी यात्रा को काफी सुखद बना सकता है।
चेरापूंजी
मेघालय के चेरापूंजी का नाम दुनिया के बेस्ट घूमने की जगहों में शामिल है। खासकर जुलाई के महीने में चेरापूंजी घूमना बहुत अच्छा माना जाता है। चेरापूंजी को सोहरा या फिर लैंड आफ आरेंज भी कहा जाता है। यहां कई अलग-अलग प्रकार के पौधों, जानवरों और कीड़ों का घर है। चेरापूंजी की अपनी यात्रा के दौरान, आप बहुत सारे पहाड़ियों और घाटियों पर घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं।
खाज्जियार
वादियों के शौकीनों के लिए हिमाचल का खाज्जियार घूमने का बेस्ट आप्शन है। खज्जियार को भारत का स्विटरलैंड कहा जाता है। सौंदर्य से भरपूर यह जगह अपने नौ छेद वाले गोल्फ कोर्स की वजह से मशहूर है। यहां खाजी नाग मंदिर, डैनकुंड पीक, खजियार झील, कला तोप वन्यजीव अभयारण्य आदि ऐसे बहुत सारे दर्शनीय स्थल हैं, जिनके दर्शन मात्र से ही मन को शांति मिलती है तथा दिल खुश रहता है।
शिमला
शिमला, हिमाचल प्रदेश राज्य का एक खूबसूरत जिला है। यूं तो गर्मियां शुरू होते ही लोग सबसे ज्यादा शिमला का ही रुख करते हैं, लेकिन जुलाई में यहां घूमने का अपना अलग ही आनंद है। यहां के सदाबहार जंगल, घुमावदार घटिया, लुभावनी झीलें और सुहावना मौसम इस हिल स्टेशन को एक अनोखा आकर्षण रूप देते हैं। शिमला मॉल रोड, क्राइस्ट चर्च, कुफरी, चैल, नारकंडा, ताता पानी के लिए काफी प्रसिद्ध है।
Arun kumar baranwal