संवाददाता, जनप्रवाद, नोएडा। ग्रेटर नोएडा के यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में अब बड़ी-बड़ी इंटरनेशनल कंपनियां खुलेंगी। इसके लिए योगी सरकार ने नियमों में बदलाव किया है। नए नियम से यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के मिक्स लैंड और डाटा पार्क में न केवल तत्काल उद्योग लगेंगे बल्कि बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में उद्योगों को गति देने के लिए योगी सरकार ने नियमों में बदलाव किया है। अब डाटा पार्क और मिक्स लैंड यूज के लिए जमीन का अलाटमेंट इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। पारदर्शिता लाने के लिए इंटरव्यू देने वाले शख्स का सभी तरह से आर्थिक और औद्योगिक परीक्षण किया जाएगा। नए नियम से उद्योग लगाने वाले उद्योग बंधुओं का पिछले 3 साल का रिकॉर्ड भी देखा जाएगा। साथ ही पहले चल रही यूनिट का परीक्षण किया जाएगा। इस परीक्षण में पास होने पर ही संबंधित उद्योग बंधुओं को जमीन अलाट की जाएगी। बता दें कि हाल ही में बैठक के दौरान सीएम योगी ने फैसला लिया है कि यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में केवल उन्हीं लोगों को ही प्लाट दिए जाएं जो उद्योग लगाने के योग्य हैं। भूखंड आवंटन में उन्हीं उद्योग बंधुओं को वरीयता दी जाएगी जिनकी बैलेंस शीट या बैंक स्टेटमेंट रिकार्ड ठीक है। इससे यमुना प्राधिकरण क्षेत्र को जमीन में निवेश करने वालों और दलालों से दूर रखा जा सकेगा। इस योजना से जमीन अलाट होने के बाद तत्काल उद्योग भी लगेगा और लोगों को रोजगार मिलेगा। हमारे संवाददाता कैलाश चंद से बातचीत के दौरान यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह ने बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने के बाद से ही जमीन की डिमांड काफी तेजी से बढ़ गई थी। जिसमें दलाल काफी सक्रिय हो गए थे। वे जमीन खरीदकर उसे ऊंचे दामों में बेच रहे थे। इन मामलों से बचने के लिए योगी सरकार ने नया नियम पास किया है।मुख्यमंत्री के आदेश पर अब जमीन अलाट करने के लिए इंटरव्यू का सहारा लिया जाएगा। इससे उन्हीं को जमीन मिलेगी जो उद्योग लगाने के पूर्णतया इच्छुक हैं। इंटरव्यू देने के दौरान उद्योग बंधुओं को अपने पिछले कई साल की बैलेंस शीट और बैंक स्टेटमेंट आदि दिखाना होगा। इससे जमीन के अलाटमेंट में होने वाले फर्जीवाड़े से बचा जा सकेगा। बता दें कि प्राधिकरण नियम में बदलाव होने तक औद्योगिक भूखंड की नई योजना भी निकालने से बच रहा था। अब सरकार की अनुमति के बाद सभी बाधा पार हो गई है।
Rajneesh kumar tiwari