संवाददाता, नोएडा। फर्जी ईमेल को लेकर स्कूल-कॉलेज कितने सतर्क हैं इसका रियलिटी चेक किया गया। अभिभावकों के लिए खुशी की बात यह है कि इस परीक्षा में स्कूल पास हुए। यानी अब बच्चों की सुरक्षा की ज्यादा चिंता करने की जरुरत नहीं है। इस मामले में स्कूल प्रबंधन अलर्ट पाए गए। दिल्ली एनसीआर के करीब 200 स्कूलों को उड़ाने के धमकी भरे ईमेल मिले थे। इसको लेकर पुलिस प्रशासन के साथ स्कूल प्रबंधनों की जिम्मेदारी बढ़ गई है। गृहमंत्रालय के सीनियर अधिकारियों की बैठक में स्कूलों की सुरक्षा बढ़ाने के साथ-साथ सीटीवी लगाने जैसे कई उपाए सुझाए गए हैं।
अभिभावक भी इस बात से अभी भी परेशान
वहीं अभिभावक भी इस बात से अभी भी परेशान है कि स्कूल को उड़ाने की धमकी देने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई।बता दें कि पुलिस जांच में स्कूलों के अंदर किसी भी तरीके की अवैध सामग्री या विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला था। अब स्कूलों के भीतर बच्चों की सुरक्षा के लिए क्या इंतजमा किए गए हैं इसको लेकर रियलिटी चेक किया गया। इसी क्रम में ग्रेटर नोएडा में पड़ने वाले एक स्कूल का भी रियलिटी चेक किया गया। यहां सभी स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता पाई गई। सुरक्षा व्यवस्था को देखकर अभिभावकों ने खुशी जताई कि उनके बच्चे सुरक्षित हैं। रियलिटी चेक के बारे में स्कूलों ने बताया कि जब से ईमेल आई है तब से हमने यहां की व्यवस्था को और दुरुस्त किया है। सुरक्षा व्यवस्था में पहले से इजाफा करते हुए स्कूल के दोनों गेटो पर अलग-अलग व्यवस्था की गई है। सभी ट्रांसपोर्टरों को एक गेट पर ही एंट्री दी जा रही है। वहीं सेक्टर से पैदल आने वाले बच्चों के लिए दूसरे गेट से एंट्री की व्यवस्था की गई है। साथ ही किसी भी अभिभावक की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्रत्येक गेट पर दो-दो गार्ड और तीन-तीन टीचरों को लगाया गया है। जिससे किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा सके। रियलिटी चेक के बारे में ग्रेटर नोएडा के स्कूल प्रबंधन का कहना है की हमें पुलिस प्रशासन पर पूरा भरोसा है। किसी भी आपराधिक गतिविधि से निपटने के लिए नोएडा और ग्रेटर नोएडा पुलिस पूरी तरह से सक्षम है। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि किसी के बहकावे में न आएं। जब तक पुलिस और प्रशासन से कन्फर्म न हो जाए तब तक किसी भी बात पर भरोसा न करें।
Rajneesh kumar tiwari