नई दिल्ली। अगस्त का महीना खत्म होने में कुछ दिन शेष बचे हैं। आने वाले एक सितंबर से कई चीजों में बदलाव होने जा रहा है। जिसका आम आदमी की जेब पर सीधा असर पड़ेगा। इसमें क्रेडिट कार्ड और टू-व्हीलर पर बैठने के नियम से लेकर फर्जी कॉल से छुटकारा पाने तक शामिल हैं।
फर्जी कॉल और मैसेज से छुटकारा
फर्जी कॉल और मैसेज से परेशान लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। कुछ समय पहले ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिए थे कि वे फर्जी कॉल और फर्जी मैसेज पर लगाम कसें। इसके लिए ट्राई ने एक सख्त गाइडलाइन जारी की है। ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों से कहा है कि वे 30 सितंबर तक 140 मोबाइल नंबर सीरीज से शुरू होने वाली टेलीमार्केटिंग कॉल और कमर्शियल मैसेजिंग को ब्लॉकचेन बेस डिस्ट्रीब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट कर दें। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि 1 सितंबर से फर्जी कॉल और मैसेज पर रोक लग जाएगी।
टू-व्हीलर पर पीछे बैठने वालों पर सख्ती
एक सितंबर से सरकार टू-व्हीलर के नियम में बड़ा बदलाव करने जा रही है। नए नियम के तहत बाइक, स्कूटर जैसे किसी भी टू-व्हीलर पर पीछे बैठने वाले शख्स के लिए भी हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा। हालांकि, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत यह नियम पहले से ही लागू है, लेकिन बहुत से शहरों में इस नियम का उल्लंघन किया जा रहा है। आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में यह नियम लागू होने जा रहा है। अगर कोई इस नियम का पालन नहीं करता तो उसका 1035 रुपये का चालान काटा जाएगा। साथ ही तीन महीने के लिए लाइसेंस भी सस्पेंड किया जा सकता है।
एचडीएफसी बैंक रिवॉर्ड पॉइंट में बदलाव
यदि आप एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाएं। दरअसल, एचडीएफसी बैंक 1 सितंबर से यूटिलिटी ट्रांजेक्शन पर मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट की लिमिट तय करने जा रहा है। जिससे एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के ग्राहक हर महीने यूटिलिटी ट्रांजैक्शन में सिर्फ 2000 पॉइंट्स तक ही कमा पाएंगे। इसके अलावा, एचडीएफसी बैंक अब थर्ड पार्टी ऐप्स के माध्यम से एजुकेशन पेमेंट करने पर ग्राहकों को कोई भी रिवॉर्ड पॉइंट नहीं देगा।
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने बदले नियम
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक भी क्रेडिट कार्ड से जुड़ा नियम एक सितंबर से बदलने जा रहा है। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड पर लगने वाली देय न्यूनतम राशि को और कम कर देगा। इससे ग्राहकों को पेमेंट करने में आसानी होगी। साथ ही बैंक ने पेमेंट की तय तारीख को कम कर दिया है। बैंक ने पेमेंट की देय तारीख 18 से घटाकर 15 दिन कर दी है। इसके अलावा, केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत बढ़ोत्तरी की संभावना है। अभी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत दिया जा रहा है, जो अब 53 प्रतिशत हो जाएगा।
आधार कार्ड अपडेट करवाने पर लगेगी फीस
तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों को पुनर्निर्धारित करती हैं। हालांकि, इस दौरान सिलेंडर की कीमत बढ़ेगी या कम होगी, यह जरूरी नहीं होता है। इसके अलावा, अब आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए लोगों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। फ्री में आधार अपडेट करने की आखिरी तारीख 14 सितंबर तय की गई है। इसके बाद आधार अपडेट करने के लिए शुल्क देना होगा। बता दें कि पहले फ्री में आधार अपडेट कराने की अंतिम तारीख 14 जून 2024 थी, जिसे बढ़ाकर 14 सितंबर 2024 किया गया था।
Arun kumar baranwal