जनप्रवाद ब्यूरो, नई दिल्ली। चीन में भयानक तरीके से फैल चुके एचएमपीवी संक्रमण की भारत में दस्तक हो गई। कर्नाटक में दो बच्चों में एचएमपीवी संक्रमण पाया है। तीन महीने की बच्ची और आठ महीने के बच्चे में संक्रमण मिला है। इसके अलावा गुजरात में दो महीने के बच्चे में संक्रमण पाया गया है। इस वायरल की दस्तक से शेयर बाजार भी सहम गया। आज सेसेंक्स और निफ्टी में भारी बिकवाली देखी गई। कोविड-19 महामारी को कौन भूल सकता है। इससे दुनियाभर में लंबा लॉकडाउन लगा रहा और लाखों लोगों की जान गई थी। लगभग 4 साल बाद इस महामारी से उबरने के बाद चैन की सांस ली ही थी कि अब एक और वायरस ने दुनियाभर में चिंताएं बढ़ा दी हैं। रिपोर्ट्स बताती हैं कि चीन एक और महामारी से जूझ रहा है। इस महामारी का कारण एक वायरस है जिसका नाम है, ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस है। चीन के खतरनाक वायरस ने भारत में भी दस्तक दे दी है। बेंगलुरु के बाद गुजरात के अहमदाबाद में भी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस यानी एचएमपीवी का एक मामला सामने आया है। अहमदाबाद के चांदखेडा इलाके में 2 महीने के बच्चे में इस वायरस का संक्रमण पाया गया है। नवजात का यहां के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। यह परिवार राजस्थान के डुंगरपुर से बच्चे का इलाज कराने के लिए अहमदाबाद पहुंचा था। बच्चे की स्थिति अभी स्थिर है। बेंगलुरु के बैपटिस्ट अस्पताल में एक 8 महीने के लड़के और 3 महीने की लड़की में सांस लेने में दिक्कत पैदा करने वाले वायरस एचएमपीवी का पता चला है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि अधकारियों के अनुसार इन दोनों मरीजों या उनके परिजनों की कोई इंटरनेशनल ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी। इस नई बीमारी के आने के बाद से सोशल मीडिया पर तरह-तरह के पोस्ट शेयर किये जा रहे हैं। एक बार फिर से लोग सशंकित हैं और फिर से उन तमाम तरह के प्रोटोकॉल और प्रतिबंधों को लेकर तैयारी की योजना बनाने की बात करने लगे हैं। लोग अपने रिएक्शन और मीम्स पोस्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि चीन में फैले नए वायरस से सनसनी। एक्शन में आया, स्वास्थ्य मंत्रालय कर रहा है जांच। यूजर सवाल पूछता है कि अरे मिची आंखों वालों क्या दुनियां को सल्टाना चाहते हो। इसी तरह के कई मीम्स शोयल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि एचएमपीवी से जुड़ी श्वसन संबंधी बीमारियों के मामले कई देशों में सामने आए हैं। आईसीएमआर और एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम नेटवर्क के मौजूदा आंकड़ों का अध्ययन किया जा रहा है। मंत्रालय ने कहा कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है। आईसीएमआर पूरे वर्ष एचएमपीवी प्रचलन के रुझानों पर नजर रखना जारी रखेगा। हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन पहले ही चीन में किए जा रहे उपायों की जानकारी दे रहा है। इसे लेकर सभी स्वास्थ्य इकाइयां अलर्ट पर हैं। वहीं कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने आपात बैठक बुलाई है। आंध्र प्रदेश सरकार ने एचएमपीवी वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया है। लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण निदेशक के पद्मावती ने कहा कि यह वायरस कोविड-19 की तरह ही एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। यह मुख्य रूप से बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले व्यक्तियों को प्रभावित करता है। एचएमपीवी से संक्रमित व्यक्तियों के निकट संपर्क में रहने वाले व्यक्तियों को वायरस के संक्रमण का खतरा है। यह बीमारी संक्रमित व्यक्तियों के खांसने, छींकने, छूने और हाथ मिलाने से भी फैल सकती है। घरेलू शेयर बाजार में कारोबार शुरू होने के बावजूद बिकवाली हावी हो गई। बाजार में यह गिरावट एचएमपीवी के दो मामले सामने आने के बाद देखी गई। निवेशक नए वायरस की खबर के बाद चिंता में दिखे। 12 बजे सेंसेक्स 1,151 अंकों की गिरावट के साथ 78,085 के स्तर पर पहुंच गया। दूसरी ओर, निफ्टी भी 317 अंक गिरकर 23,686 पर पहुंच गया।
Rajneesh kumar tiwari