जनप्रवाद ब्यूरो, नोएडा। सीएम योगी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच बुलडोजर को लेकर तीखी जुबानी जंग छिड़ी हुई है। पहले अखिलेश ने कहा कि हमारी सरकार आई तो 2027 में बुलडोजर का रूख गोरखपुर की ओर मोड़े देंगे। इस पर सीएम योगी ने कहा कि माफिया के आगे नाक रगड़ने वाले क्या बुलडोजर चलाएंगे। इस पर फिर अखिलेश ने पलटवार किया। पूरे मामले की शुरुआत सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान से हुई। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के बुलडोजर कार्रवाई पर गंभीर सवाल उठाने के बाद बुलडोजर एक्शन को लेकर बयान दिया था। अखिलेश यादव ने कहा था कि 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा का सफाया होगा। देश की राजनीति उसके चुनावी परिणाम से प्रभावित होगी। 2027 में समाजवादी सरकार बनते ही पूरे प्रदेश के बुलडोजरों का रूख गोरखपुर की तरफ होगा।
अखिलेश यादव के गोरखपुर में बुलडोजर वाले बयान पर सीएम योगी ने पलटवार किया। सीएम योगी ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि बुलडोजर पर हर एक व्यक्ति का हाथ सेट नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि माफिया के आगे नाक रगड़ने वाले बुलडोजर क्या चलाएंगे और वो ये बात जानते हैं। बुलडोजर जैसी क्षमता और दृढ़ प्रतिज्ञा जिसमें हो वही बुलडोजर चला सकता है। दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले लोग बुलडोजर के सामने वैसे ही पस्त हो जाएंगे। सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि टीपू भी सुल्तान बनने का सपना देख रहे हैं। उन्हें जब मौका मिला तो प्रदेश में जाति-जाति और धर्म को धर्म से लड़ाया। बता दें कि सीएम योगी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 1,334 अवर अभियंता, संगणक एवं फोरमैन को नियुक्ति-पत्र वितरण हेतु लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ये बयान दिए। सीएम योगी के बयान पर फिर अखिलेश ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि लोगों को नीचा दिखाने के चक्कर में उन्होंने बुलडोजर चलवा दिया। ये लोग असंवैधानिक काम करते हैं। उन्होंने कहा कि बुलडोजर में दिमाग नहीं, स्टीयरिंग होता है। दिल्ली वाले कब किसका स्टीयरिंग बदल दें, पता नहीं चलेगा।
Rajneesh kumar tiwari