जनप्रवाद ब्यूरो, नई दिल्ली। भारत पहुंचते ही मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू के सुर बदल गए। उन्होंने कहा कि मालदीव की धरती से भारत विरोधी गतिविधियों की इजाजत नहीं मिलेगी। इसके अलावा दोनों देशों के बीच बातों सहमति बनी है। जिसके अनुसार मालदीव के सैनिकों को भारत ट्रेनिंग देता रहेगा। वहीं 3 हजार करोड़ रुपए का करेंसी स्वैप समझौता हुआ है। भारत पहुंचे मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के दिल्ली पहुंचते ही राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्वागत किया गया। उन्हें गार्ड आफ आनर दिया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राष्ट्रपति भवन में उनका स्वागत किया। इस मौके पर पीएम मोदी भी मौजूद थे। इंडिया आउट का अभियान चलाने वाले मुइज्जू ने भारत पहुंचते ही एक बड़ा यूटर्न भी ले लिया। राष्ट्रपति मुइज्जू ने कहा कि उसके भारत के साथ रिश्ते सम्मान और साझा हितों पर आधारित हैं। भारत व्यापार और विकास साझेदारों में से एक रहा है और आगे भी रहेगा। उन्होंने कहा कि हमारे पड़ोसियों और दोस्तों के लिए सम्मान हमारे डीएनए में है। मुइज्जू ने कहा कि वो भारत की सुरक्षा को कमजोर करने वाला कोई काम नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि वे दिल्ली को एक मूल्यवान मित्र मानते हैं। मुइज्जू ने इसके बाद भारतीय पर्यटकों से वापस आने का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा कि भारतीय हमेशा से सकारात्मक योगदान देते हैं, हमारे देश में भारतीय पर्यटकों का स्वागत है। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय मुलाकात की। पीएम मोदी और मुइज्जू ने मालदीव में हनीमाधू अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। इस दौरान मुइज्जू ने पीएम मोदी को मालदीव आने का निमंत्रण भी दिया। मुलाकात और बैठक के बाद दोनों नेताओं ने हैदराबाद हाउस में एक संयुक्त बयान जारी किया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत और मालदीव के संबंध सदियों पुराने हैं। भारत, मालदीव का सबसे करीबी पड़ोसी और घनिष्ठ मित्र देश है। पीएम मोदी ने कहा कि आज हमने आपसी सहयोग हमने आपसी सहयोग को रणनीतिक दिशा देने के लिए कॉम्प्रिहेंसिव इकोनॉमिक और मैरीटाइम सिक्योरिटी पार्टनरशिप विजन अपनाया है। डेवलेपमेंट पार्टनशिर हमारे संबंधों का अहम संबंध है और हमने इसमें हमेशा मालदीव के लोगों के हित को प्राथमिकता दी है। पीएम मोदी ने भारतीय परियोजनाओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मालदीव की आवश्यकता के मुताबिक 400 मिलियन अमरीकी डॉलर की मुद्रा विनिमय डील पर हस्ताक्षर किए गए हैं। भारत और मालदीव मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत शुरू करेंगे । आज भारत के सहयोग से बनाए गए 700 से अधिक सोशल हाउसिंग यूनिट्स हैंडओवर किए गए हैं। मालदीव 28 आइलैंड पर पानी और सीवरेज के प्रोजक्ट पूरे किए हैं। ये प्रोजक्ट 30 हजार लोगों को साफ पानी पीने की सुविधा देंग। पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमने रक्षा और सुरक्षा सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। एकता हार्बर प्रोजक्ट पर काम तेजी से चल रहा है। हम मालदीव नेशनल डिफेंस फोर्सेस की ट्रेनिंग और कैपिसिटी बिल्डिंग में अपना सहयोग जारी रखेंगे। इंडियन ओसन रीजन में स्थिरता और समृद्धि के लिए हम मिलकर काम करेंगे। हाइड्रोग्राफी और डिजास्टर रिस्पॉन्स में सहयोग बढ़ाया जाएगा।
Rajneesh kumar tiwari