जनप्रवाद ब्यूरो, नई दिल्ली। भारत अब दुनिया की सबसे खतरनाक मिसाइल बना रहा है। इसके सामने चीन और पाकिस्तान की मिसाइलें बेकार हो जाएंगी। यह दुश्मन की घातक और तेज गति से आने वाली एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइल को हवा में नष्ट कर देगी। इसकी रेंज करीब 250 किलोमीटर होगी। आइए जानते हैं क्या है इसकी ताकत। भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन भारतीय नौसेना के लिए नई मिसाइल बना रहा ह। यह लंबी दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल होगी। फिलहाल डीआरडीओ ने अभी यह बताया है कि इस मिसाइल सिस्टम का क्या नाम होगा। इसके बारे में सिर्फइतना हीकहा जा रहा है कि इसकी मारक क्षमता 250 किलोमीटर होगी। यह किसी भी तरह के एंटी-शिप मिसाइल को मार गिराएगी, चाहे उसकी गति 8600 किलोमीटर प्रतिघंटा से ज्यादा क्यों न हो। यह मिसाइल इंडियन नेवी को हवाई सुरक्षा कवच देगी। जिससे पाकिस्तान या चीन की मिसाइलें किसी भी तरह से भारतीय नौसेना के युद्धपोतों, पनडुब्बियों और एयरक्राफ्ट कैरियर पर हमला न कर सकें। इस मिसाइल का निर्माण प्रोजेक्ट कुशा के तहत किया जा रहा है। लंबी दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल के कार्य करने का तरीका एलआरएसएएम सिस्टम जैसा होगा। भारत के पास प्रोजेक्ट कुशा के तहत तीन लंबी दूरी की एयर डिफेंस मिसाइलें मौजूद हैं। इनकी मारक क्षमता 150, 250 से 300 और 400 किलोमीटर। वहीं सपोर्ट के लिए साथ में रूस से मिली एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम भी है। इतना सब कुछ मौजूदू होने के बावजूद डीआरडीओ लगातार ऐसे हथियार बनाने में लगा है, जो देश को दुश्मन की परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल से भी बचा सके। बता दें कि इस समय पूरी दुनिया में एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइल बहुत तेजी से बन रही हैं। इनसे सिर्फ नौसैनिक टारगेट ही हिट नहीं होते बल्कि सतह या हवा में भी निशाना लगाया जा सकता है। इनकी स्पीड बहुत ज्यादा होती है। इन्हें रोकना मुश्किल होता है। साथ ही इनसे होने वाली तबाही भी बहुत होती है। ऐसे में दुश्मन देश की मिसाइलों से अपने युद्धपातों को बचाने के लिए भारत इस मिसाइल सिस्टम पर काम कर रहा है। बता दें कि चीन के पास डीएफ 21 डी जैसी एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइल मौजूद है। इसे कैरियर किलर भी बोलते हैं। यानी यह मिसाइल सिस्टम पूरे एयरक्राफ्ट कैरियर को नष्ट कर समुद्र में डुबो सकता है। अमेरिका भी ऐसा हथियार बना चुका है। अमेरिका की एसएम-6 ऐसी ही मिसाइल है। ऐसे में डीआरडीओ ने भी इंडियन नेवी के लिए बेहद ताकतवर मिसाइल बनाने का फैसला किया। भारत की मिसाइल कई खासियतों से भरपूर होगी। यह किसी भी तरह की एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइल को तबाह कर देगी। उसमें पारंपरिक हथियार लगा हो या फिर परमाणु हथियार। इसमें ड्युल कैपिबिलिटी होगी, यानी ये किसी भी तरह के विमान या बैलिस्टिक मिसाइल को निशाना बना सकती है। नौसेना को मिलते ही जमीन, जहाज, एयरक्राफ्ट कैरियर सभी जगह कवच बन जाएगा।
Rajneesh kumar tiwari