नोएडा, संवाददाता। स्क्रैप कारोबार से अरबों रुपये कमाने वाला स्क्रैप माफिया रवि काना और उसकी प्रेमिका काजल झा अब कानून के शिकंजे में फंस चुका है। गौतमबुद्ध नगर जिला अदालत ने रवि काना और काजल झा को 6 मई तक जेल भेज दिया है। कोर्ट ने दोनों की चार दिनों के लिए पुलिस को कस्टडी दी है। इस दौरान पुलिस टीम दोनों से पूछताछ करेगी। एडीजीसी अमित कुमार शर्मा ने बताया कि रवि काना के खिलाफ 11 से अधिक केस दर्ज हैं। वहीं उसकी प्रेमिका काजल झा के ऊपर गैंगस्टर एक्ट समेत दो मुकदमे दर्ज है। बता दें कि बीवी मधु नागर से मिले सुराग और तीन महीने तक चले खुफिया आॅपरेशन के बाद गैंगस्टर रवि काना के हाथों में यूपी पुलिस की हथकड़ी लगी है। सााथ ही उसकी गहरी राजदार और प्रेमिका काजल झा भी लंबी आंख मिचौली के बाद गिरफ्त में आई है। दोनों थाईलैंड में छिपे थे दो दिन पहले देर रात इन्हें दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पकड़ा गया। दोनों के कब्जे से एक लाख थाईलैंड करेंसी, 5 मोबाइल और 20 से अधिक सिम कार्ड बरामद हुए हैं।
रवि काना ने उगले कई राज
सूत्रों के मुताबिक पुलिस अधिकारियों के सामने रवि काना ने कई बड़े खुलासे किए हैं। दोनों ने कई बड़े सफेदपोशों के नाम लिए हैं। इनमें 30 से अधिकारी और 40 से ज्यादा नेता और 6 से अधिक मीडियाकर्मियों के नामों का जिक्र किया है। इन नेताओं और अधिकारियों की सह पर सरिया माफिया रवि काना का कारोबार फलफूल रहा था। बता दें, पुलिस ने अब तक रवि काना की 250 करोड़ रूपए की अवैध संपत्ति को जब्त की है। पुलिस का कहना है कि ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। साथ ही जो नाम सामने आए हैं, उनसे भी पूछताछ की जाएगी।
जेल पहुंचते ही माफिया के उड़े तोते
जेल जाते ही रविकाना के तोते उड़ गए। उसे अब अपनी हत्या होने का डर सताने लगा है। बता दें कि रवि काना के भाई हरेंद्र की 2015 में गोतमबुद्ध नगर में नियाना गांव में पश्चिमी यूपी के कुख्यात सुंदर भाटी के गुर्गों ने गोलियों से भुनकर हत्या कर दी थी। हरेंद्र की हत्या करने वाले वे सभी बदमाश अभी भी लुकशर जेल में है। जिसके कारण रवि काना को अब जेल में ही अपनी हत्या का डर सता रहा है।
कैसे माफिया की गर्ल फ्रेंड्स काजल झा बन गई करोड़पति
बता दें कि काजल झा करीब आठ साल पहले रवि काना के संपर्क में आई थी। देखते ही देखते काजल उसकी राजदार और करोड़ों की मालकिन बन गई। ऐसे में काजल झा के करोड़पति बनने की कहानी भी बेहद दिलचस्प है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक काजल के पिता रवि काना की कंपनी में मुंशी के तौर पर नौकरी करते थे। आठ साल पहले बिहार से काजल झा भी नौकरी की तलाश में नोएडा आई। रवि काना को जब पता चला कि काजल नौकरी की तलाश में है, तो उसने उसे अपनी कंपनी में स्क्रैप का हिसाब-किताब रखने की नौकरी दे दी। काजल ने बखूबी इस काम को संभाला और जल्द ही रवि काना का भरोसा जीत लिया। इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। रवि काना जो भी काम करता, काजल की सलाह जरूर लेता था। अब काजल उसके गैंग का भी एक अहम हिस्सा बन चुकी थी। इस बीच रवि काना ने दिल्ली के बेहद पॉश इलाके न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में उसके नाम एक बंगला खरीदा। इसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपए बताई जाती है। दिसंबर 2023 से रविकाना और काजल की उल्टी गिनती शुरु हुई। एक महिला ने ग्रेटर नोएडा में सेक्टर 39 के पुलिस थाने में अपने साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत दी। इसका आरोप स्क्रैप माफिया रवि काना और उसके चार साथियों पर लगा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और रवि काना के ठिकानों पर छापे मारे। काना के तीन साथी तो पकड़े गए लेकिन वह काजल के साथ फरार होगा। पुलिस जांच में स्क्रैप कारोबार की परत-दर परत खुलती चली गई। अब वह पुलिस की गिरफ्त में है।
Rajneesh kumar tiwari