अप्रैल वसंत ऋतु की विदाई और आती हुई गर्मियों का महीना होता है। इस महीने में देश के कुछ शहरों में जहां कड़कड़ाती धूप होती है तो वहीं कुछ शहरों का मौसम बेहद सुहाना होता है। ऐसे में अगर आप इस महीने में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको यह जानना आवश्यक है कि लिस्ट में कौन सी जगह को शामिल करें जिससे आपकी यात्रा यादगार बन जाए। तो आइये हम बताते हैं देश के कुछ ऐसे शहरों के बारे में जहां आप अपने यार-दोस्त और परिवार के साथ घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं।
मनाली
अप्रैल में घूमने की बात हो और मनाली का नाम ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता है। यह जगह राजसी नजारे वाले पीर पंजाल और धौलाधार पर्वतमाला के बीच स्थित है। घने देवदार के जंगलों से आच्छादित, हिमाचल का मनाली अप्रैल में घूमने के लिए सबसे अच्छे बर्फीले हिल स्टेशनों में से एक है। यहां की खूबसूरती को देखने के लिए यहां देश-विदेश के पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। मनाली में देखने के लिए हिडिंबा मंदिर, जोगिनी फॉल्स, रोहतांग पास, हिमालयन नेशनल पार्क जैसी कई खूबसूरत जगह मौजूद हैं।
औली
उत्तराखंड के चमोली में स्थित औली को भारत का मिनी स्विट्जरलैंड कहा जाता है। यह इतना खूबसूरत है कि देश-विदेश से पर्यटक यहां खिचें चले आते हैं। यहां कि वादियां और पहाड़ देखकर आपको ऐसा लगेगा कि आप सच में स्विट्जरलैंड की सैर कर रहे हैं। यहां पर पर्यटकों की भीड़ अप्रैल ही नहीं, साल के बारह महीने लगी रहती है। यहां बर्फ की सफेद चादर ओढ़े पहाड़ों पर सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक का नजारा देखने लायक होता है। यहां बर्फ पर स्कीइंग का आनंद उठाया जा सकता है। घूमने के लिए यहां नंदादेवी मंदिर है जहां भगवती नंदा देवी की पूजा और आराधना की जाती है।
मथुरा-वृंदावन
अगर आप अप्रैल में किसी धार्मिक जगह पर घूमने जाना चाहते हैं, तो मथुरा-वृंदावन एक बेहतरीन आप्शन हो सकता है। वैसे तो यहां गर्मियों में पर्यटकों की भीड़ कम रहती है, लेकिन अप्रैल की हल्की गर्मी में यहां घूमने का लुत्फ उठाया जा सकता है। यहां आपको भगवान श्रीकृष्ण से समर्पित कई सारे मंदिर देखने को मिल जाएंगे। यहां प्राचीन और आधुनिक दोनों तरह के कई मंदिर हैं, जो अपनी मान्यताओं के लिए प्रसिद्ध हैं। यहां, बांके-बिहारी मंदिर, प्रेम मंदिर, इस्कॉन वृंदावन मंदिर, श्री रंगनाथ मंदिर, राधा रमण मंदिर और शाहजी मंदिर के दर्शन किए जा सकते हैं।
शिमला
सर्दियां खत्म होने के बाद गर्मियों में हिल स्टेशन जीवंत हो उठते हैं। ऐसे में अप्रैल का महीना पहाड़ी जगहों पर घूमने के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है। जहां हरे-भरे स्थान, सुहाना मौसम और पक्षियों का शोर मन को शांति प्रदान करता है। ऐसा ही एक हिल स्टेशन शिमला। यहां पूरे साल पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। यहां अप्रैल के महीने में कभी घूमने का प्लान बनाया जा सकता है। द स्केंडल पॉइंट पर्यटकों का प्रमुख आकर्षक केंद्र है। यहां घूमने लायक जगहों में द शिमला स्टेट म्यूजिÞयम, चाडविक फॉल्स, मॉल रोड, क्रिस्ट चर्च, हिमालयन बर्ड पार्क और कुफरी शामिल है।
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
अप्रैल में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह एक अद्वितीय समुद्री अनुभव प्रदान करते हैं, जहां आप साफ पानी, बेहतरीन तट और विविध जलवायु का आनंद ले सकते हैं। हवाई स्नॉर्कलिंग, डॉल्फिन और समुद्री सफारी यहां के पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं। यहां खूबसूरत समुद्र तटों के अलावा वन्यजीव अभयारण्य और राष्ट्रीय उद्यान देखने को मिलते हैं इसलिए दुनिया भर के पर्यटक यहां अपनी छुट्टियां एन्जॉय करते हैं। यहां घूमने लायक पर्यटन स्थलों में पोर्ट ब्लेयर, हैवलॉक द्वीप, जॉली बॉय द्वीप, बैरेन द्वीप, चिड़िया टापू और माउंट हैरियट नेशनल पार्क शामिल हैं।
गोवा
अप्रैल में घूमने के लिए बढ़िया जगहों की लिस्ट में गोवा टॉप पर है। यहां पर आप आपने यार-प्यार और रिश्तेदार के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं। यहां बीच पर मस्ती का आनंद उठाया जा सकता है। गोवा मदमस्त करने वाले नाईट क्लब के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है। यहां घूमने लायक जगहों में खूबसूरत समुद्र तट, चर्च, मंदिर, किले और वाटर फाल्स शामिल हैं। इसके अलावा कई आॅप्शन है जहां आप अपनी फैमली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते है।
ऊटी
ऊटी तमिलनाडु का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जिसे पहाड़ों की रानी कहा जाता है। अप्रैल में घूमने के लिए यह भारत की सबसे अच्छी जगहों में शामिल है। समुद्र तल से 2,240 मीटर की ऊंचाई पर नीलगिरी पहाड़ियों के बीच स्थित ऊटी पर्यटकों को अपनी तरफ बरबस खींच लाती है। अप्रैल में यहां का तापमान 20 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है। यहां पर घूमने लायक जगहों में नीलगिरि पर्वतीय रेलवे, ऊटी झील, डोड्डाबेट्टा चोटी, मुरुगन मंदिर, प्यकारा जलप्रपात, कामराज सागर झील, कलहट्टी झरना और मुकुर्थी नेशनल पार्क शामिल है।
दार्जिलिंग
पश्चिम बंगाल के उत्तर में पूर्वी हिमालय की तलहटी में स्थित दार्जिलिंग एक खूबसूरत हिल्स स्टेशन है। दार्जिलिंग विभिन्न बौद्ध मठों और हिमालय की आकर्षित चोटियों के लिए प्रसिद्ध है। अप्रैल में घूमने के लिए यह जगह बेहतरीन आॅप्शन हो सकती है। यह जगह ना केवल चाय के कारण प्रसिद्ध है, बल्कि अपनी सुंदरता के कारण भी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। यहां की खूबसूरती और सुखद वातावरण पर्यटकों का मनमोह लेती है। यहां घूमने लायक जगहों में टाइगर हिल, बतासिया लूप, नाइटेंगल पार्क, रॉक गार्डन और सिंगालीला राष्ट्रीय उद्यान शामिल हैं।
Arun kumar baranwal