जनप्रवाद ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली से अमेरिका केवल 40 मिनट में पहुंच जाएंगे। अरबपति और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क इस सपने को हकीकत में बदलने जा रहे हैं। टेस्ला के इस ऐलान ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी खींचा है। केवल 40 मिनट में दिल्ली एयरपोर्ट से सीधे अमेरिका में उतरने की आज के समय में तो केवल कल्पना ही की जा सकती है। अब दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने इसे मुमकिन बताया है। एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक यूजर को रिप्लाई देते हुए कहा कि ऐसा किया जा सकता है। उन्होंने कहा है कि स्पेसएक्स की महत्वाकांक्षी अर्थ-टू-अर्थ अंतरिक्ष यात्रा परियोजना जल्द ही वास्तविकता में बदल जाएगी। बता दें कि एलन मस्क की एयरोस्पेस कंपनी प्वाइंट-टू-प्वाइंट स्पेस ट्रेवल के लिए जानी जाती है। कंपनी एक ऐसे मिशन पर भी काम कर रही है, जिसमें रॉकेट को स्पेस में लॉन्च करने के बाद धरती पर सुरक्षित वापस लाया जा सके। एलन मस्क ने यह ऐलान तब किया जब एक्स पर एलेक्स नाम के एक यूजर ने सवाल पूछा। उसने लिखा कि क्या स्पेसएक्स अगले कुछ सालों में एक ऐसी स्टारशिप ला सकती है, जो धरती से धरती पर ही चले और एक घंटे से भी कम समय में एक शहर से दूसरे शहर पहुंचा दे। इस पर उन्होंने लिखा कि आज के समय में ये संभव है। एलन मस्क का इस सवाल का जवाब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि स्पेसएक्स ने स्टारशिप की शुरूआत करीब एक दशक पहले की थी। इस कंपनी का उद्देश्य शहरों के बीच फ्लाइट्स शुरू करने को लेकर किया गया। एलन मस्क ने टारगेट सेट किया कि लोगों के ट्रेवल टाइम को कम किया जा सके। रिपोर्ट के अनुसार स्टारशिप के जरिए अमेरिका के लॉस एंजिल्स से कनाडा के टोरंटो तक केवल 24 मिनट में पहुंचा जा सकता है। वहीं यूनाइटेड किंगडम की राजधानी लंदन से अमेरिका के न्यूयार्क शहर तक का सफर 29 मिनट में तया किया जा सकता है। इसी तरह न्यूयार्क से चीन के शंघाई तक 39 मिनट में और दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को तक केवल 30 मिनट में पहुंचा जा सकेगा। ट्रंप प्रशासन के दौरान स्पेसएक्स के अर्थ-टू-अर्थ उड़ाने के लिए संघीय विमानन प्रशासन से मंजूरी मिल सकती है। फिलहाल यह प्रोजेक्ट मंजूरी न मिल पाने के कारण अटका हुआ है। बता दें कि राष्ट्रपति का चुनाव जीतने के बाद टंप ने एलन मस्क को अपनी केबिनेट में बड़ी जिम्मेदारी दी है। टेस्ला के सीईओ को डिपार्टमेंट आफ गवर्मेंट एफिसिंएसी का प्रमुख बनाया गया है। एलन मस्क का इस काम में भारतीय मूल के अमेरिकी उद्योगपति विवेक रामास्वामी देने जा रहे हैं।
Rajneesh kumar tiwari