जनप्रवाद संवाददाता, नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर बड़ी खबर आ रही है। 24 अगस्त को यह पता चल जाएगा कि यहां से कब से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की शुरुआत होगी। वहीं एटीसी और रनवे का कार्य पूरा हो चुका है। बिल्डिंग को एयरपोर्ट अथॉरिटी को सौंपने के साथ ही उड़ानों के संचालन का रास्ता भी साफ हो गया है। केंद्रीय उड्डयन मंत्री 24 अगस्त को जेवर में बना रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के बाद ही उड़ान संचालन की डेट निर्धारित हो जाएगी। इस बारे में नयाल के सीईओ अरुणवीर सिंह ने हमारे संवाददाता कैलाश चंद को बताया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का कार्य अब फाइनल टच की स्थिति में है। रनवे और एटीसी बिल्डिंग को भी एयरपोर्ट अथॉरिटी को सौंप दिया गया है। अब केवल टर्मिनल बिल्डिंग में युद्ध स्तर पर विशेष कार्य हो रहा है। टर्मिनल बिल्डिंग का कार्य समाप्त होते ही यहां से राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि संभावना है दिसंबर से यात्रियों को यहां से सुविधाएं मिलना प्रारंभ हो जाएगी। डाक्टर अरुणवीर सिंह ने आगे बताया कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम की स्थापना के बाद अब एयरपोर्ट अथॉरिटी रडार लगाने की प्रक्रिया शुरू करेगी। अगले 30 दिनों में रडार इंस्टॉलेशन का काम पूरा कर लिया जाएगा। यह रडार सिस्टम एयरपोर्ट के हवाई यातायात की निगरानी और नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। जिससे एयरपोर्ट का संचालन और सुरक्षित हो जाएगा। टर्मिनल बिल्डिंग का भी 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। बाकी का कार्य भी तेजी से पूरा किया जा रहा है। सितंबर के अंतिम दिनों में टर्मिनल का ट्रायल शुरू होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि ट्रायल के दौरान, यात्री सेवाओं, सुरक्षा प्रणाली, बैगेज हैंडलिंग और अन्य सभी महत्वपूर्ण प्रणालियों का परीक्षण किया जाएगा। नोएडा एयरपोर्ट के निर्माण से क्षेत्र में आर्थिक विकास की गति और बढ़ने की उम्मीद है। इस एयरपोर्ट के शुरू होने से नोएडा और ग्रेटर नोएडा के आसपास के क्षेत्रों में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे और यात्री सुविधाओं में भी व्यापक सुधार होगा।
Rajneesh kumar tiwari