नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के 100 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इनमें डीपीएस, एमिटी, मदर मैरी स्कूल समेत कई बड़े स्कूलों के नाम शामिल हैं। बम की धमकी मिलने की सूचना के बाद गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट हाई अलर्ट पर है। यहां स्कूलों के चप्पे-चप्पे की पुलिस तलाशी ले रही है।
—
अलर्ट पर पुलिस
नोएडा के दिल्ली पब्लिक स्कूल के अलावा दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला है। जिसके बाद गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट से लेकर स्कूल प्रशासन अलर्ट हो गया। एहतियातन बच्चों को बाहर निकाला गया। जिन स्कूलों को धमकी मिली है, उनमें बच्चों की छुट्टी कर दी गई है। मौके पर पुलिस और बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची है। स्कूल के प्रिंसिपल कार्यालय की तरफ से अभिभावकों को संदेश भेजा गया कि धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ है, जिससे छात्रों की सुरक्षा को खतरा है। ऐसे में बच्चों को स्कूल परिसर के बारह निकाला जा रहा है। वहीं संदेश मिलते ही कई अभिभावक स्कूल पहुंच गए। स्कूल के गेट से अभिभावकों को ले जाते हुए देखा गया।
—
कई स्कूलों को भरा ईमेल
इसी तरह की धमकी भरा ईमेल दिल्ली के द्वारका में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल, पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार स्थित मदर मैरी स्कूल में भी बम की धमकी मिली। वहीं, संस्कृति स्कूल और पुष्प विहार स्थित एमिटी स्कूल को भी सुबह 4.30 बजे ईमेल के जरिए धमकी दी गई। छावला के सेंट थॉमस, सरिता विहार के जीडी गोयनका, बाबा हरिदास नगर के एवरग्रीन पब्लिक स्कूल और द्वारका के सचदेवा ग्लोबल स्कूल को भी धमकी मिली है। इन सभी स्कूलों में भी अच्छे से तलाशी ली जा रही है। इस बारे में दिल्ली पुलिस का कहना है कि कई स्कूलों में बम की धमकी मिली है। शुरूआती जांच में ऐसा लग रहा है कि कल से अब तक कई जगहों पर ईमेल भेजा गया है। यह एक ही पैटर्न पर लग रहा है। इस ईमेल में डेटलाइन नहीं है। एक ही ईमेल को कई जगह भेजा गया है। इसी तरह गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था शिवहरि मीणा ने कहा कि ईमेल के आईपी से लगता है कि ये ईमेल देश से बाहर से किया गया है। इस मामले में जांच जारी है। किसी को पैनिक होने की जरुरत नहीं है। बता दें कि दिल्ली के स्कूलों को इससे पहले भी धमकी भरे ईमेल मिले थे। फरवरी 2023 में दिल्ली के आरकेपुरम स्थित डीपीएस स्कूल के प्रिंसिपल को इसी तरह का ईमेल मिला था। इसके अलावा साकेत के एमिटी स्कूल को भी फरवरी में इसी तरह का ईमेल किया गया था। इस ईमेल के जरिए स्कूल से पैसे भी मांगे गए थे। दूसरी ओर धमकी भरे ईमेल पर केंद्रीय गृह मंत्रालय का भी बयान आया है। जिसमें कहा गया है कि घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसा प्रतीत होता है कि यह फर्जी है। दिल्ली-नोएडा पुलिस के साथ सुरक्षा एजेंसियां प्रोटोकॉल के मुताबिक जरूरी कदम उठा रही हैं।
Rajneesh kumar tiwari