जनप्रवाद ब्यूरो नई दिल्ली। यूरोपीय स्पेस एजेंसी ने मंगल ग्रह पर मानव जीवन को लेकर चौंकाने वाले सबूत मिले हैं। स्पेस एजेंसी ने मंगल मिशन ने ऐसी तस्वीर भेजी है जो दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गई है। एजेंसी के अनुसार ग्रह पर अरबों साल पहले जीवन था। ग्रह पर क्लोराइड नमक भंडार की खोज की गई है। अंतरिक्ष की दुनिया आज भी इंसान के लिए एक रहस्य है। यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी यानी ईएसए का इंस्टाग्राम पेज उन लोगों के लिए किसी खजाने से कम नहीं है जो अंतरिक्ष के बारे में जानकारी चाहते हैं। चाहे वह हमारे सौर मंडल के बारे में अपडेट हो या लाखों प्रकाश वर्ष दूर दूर स्थित कोस्मिक बाडीज के बारे में जानकारी। इस पेज के पोस्ट अक्सर लोगों को हैरान कर देते हैं। अब एक बार फिर एजेंसी ने मंगल ग्रह को लेकर खुलासा किया है। एजेंसी ने मंगल ग्रह की सतह पर मुस्कुराते डरावने स्माइली की तस्वीरें पोस्ट की हैं। ईएसए द्वारा साझा की गई तस्वीरें क्लोराइड नमक भंडार की हैं जो लाल ग्रह के इतिहास के बारे में अधिक जानकारी देती हैं। बता दें कि यूरोपीय स्पेस एजेंसी ने मंगल ग्रह पर जीवन का पता लगाने के लिए साल 2016 में एक्सोमार्स मिशन लांच किया था। इसके तहत पहला ट्रेस गैस आर्बिटर साल 2016 में लांच किया गया था। स्पेस एजेंसी के इसी मिशन ने अहम खोज साझा की है। यह शोध संकेत देता है कि मंगल ग्रह पर अरबों साल पहले जीवन था। एजेंसी ने बताया कि हजारों साल पहले मंगल पर नदी, झील और महासागरों की दुनिया थी। समय के साथ इस ग्रह में बदलाव होने लगा। इससे सारा पानी गैस बनकर वायुमंडल में समा गया। एजेंसी के अनुसार एक्सोमार्स ट्रेस गैस आर्बिटर द्वारा पाए गए क्लोराइड नमक भंडार यह बताते हैं कि यह किसी समुद्र के किनारे का इलाका है। ईएसए ने पोस्ट में लिखा है कि ये भंडार, प्राचीन जल निकायों के अवशेष, अरबों साल पहले के रहने योग्य क्षेत्रों का संकेत दे रहे हैं। यह मंगल की जलवायु और पिछले जीवन की संभावनाओं के बारे में नई अंतर्दृष्टि भी दे रहा है। शेयर किए जाने के बाद वायरल पोस्ट को लगभग 9,000 लाइक्स मिल चुके हैं। यह संख्या बढ़ती ही जा रही है। इसपर लोगों ने ढेरों कमेंट भी किए हैं। एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि पहला वाला मुझे जैक स्केलेटन की याद दिलाता है। एक अन्य ने लिखा कि यह बहुत सुंदर खोज है।
Rajneesh kumar tiwari