April 16, 2025
नई दिल्ली। कल्पना कीजिए कि कहीं आप शॉपिंग करने गए हों और आपके पास ना कार्ड हो ना फोन, फिर भी भुगतान हो जाए तो शायद आपको विश्वास नहीं होगा। लेकिन अब ऐसा संभव है। अब सिर्फ हाथ दिखाने से ही पेमेंट हो जाएगा। चीन की इस टेक्नोलॉजी के आगे भारत का यूपीआई भी फीका नजर आने लगा है। भारत में लोग 10-20 रुपये की छोटी से छोटी चीज खरीदने के लिए भी यूपीआई यानी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस का इस्तेमाल करने लगे हैं। इसका चलन इतना बढ़ गया है कि लोग बिना जेब में पैसा रखे ही शॉपिंग के लिए निकल जाते हैं। लेकिन अब चीन इस मामले में भारत से भी एक कदम आगे बढ़ गया है। उसने ऐसी तकनीक पेश की है, जिसे देखकर पूरी दुनिया हैरान है। यहां लोग ना कार्ड का इस्तेमाल कर रहे ना मोबाइल फोन का, सिर्फ हथेली स्कैन करके पेमेंट कर रहे हैं। चीन का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स दिखाता है कि अपनी हथेली को स्कैन करके किसी भी दुकान पर आसानी से भुगतान किया जा सकता है। इस तकनीक को ‘वीचैट पॉम पे’ कहा जाता है। इस तकनीक की मदद से लोग सिर्फ अपनी हथेली स्कैन करके पेमेंट कर पा रहे हैं। इस वीडियो के आने बाद लोगों के बीच इंटरनेट पर भारत और चीन की डिजिटल पेमेंट तकनीकों की तुलना शुरू हो गई है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स चीन के किसी 7-इलेवन स्टोर से पानी की बोतल खरीदता है। पेमेंट के लिए वह जेब से पैसे या मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करता, बल्कि वो अपनी हथेली स्कैन करके पेमेंट करता है। बताया जा रहा है कि इस तकनीक को वीचैट ने विकसित किया है। मई 2023 में सबसे पहले इसका इस्तेमाल बीजिंग एयरपोर्ट एक्सप्रेस ट्रेन लाइन पर शुरू किया गया था। अब ये तकनीक गुआंगडोंग प्रांत के 1,500 से ज्यादा 7-इलेवन स्टोर में लागू हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस तकनीक का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को पहले अपने वीचैट अकाउंट पर रजिस्ट्रेशन करना होता है। इसके बाद अपनी हथेली का स्कैन सिस्टम में सेव करना होता है। फिर जब भी पेमेंट करना चाहें तो बस अपनी हथेली को स्कैनर के ऊपर रखें और भुगतान हो जाता है। वायरल वीडियो पर एक यूजर ने लिखा कि चीन बाकी दुनिया से 50 साल आगे है। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि भारत में लोग 10 रुपये का धनिया खरीदने के लिए भी डिजिटल पेमेंट करते हैं। ऑनलाइन डिलीवरी के मामले में भारत भी किसी से कम नहीं है। वह भी कई देशों से बहुत आगे है। एक्स पर शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक 7 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है।
Arun kumar baranwal