नई दिल्ली। अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क की न्यूरालिंक कंपनी ने इस सदी का सबसे बड़ा चमत्कार कर दिखाया है। कंपनी ने एक ऐसी चिप बनाने का दावा किया है जिसकी मदद से जन्मजात नेत्रहीन भी दुनिया को देख सकेगा। इस चिप को अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग ने मंजूरी दे दी है। किसी हादसे में दोनों आंखें गंवा चुके या जन्मजात नेत्रहीनों के लिए एलन मस्क की न्यूरालिंक कंपनी ने बड़ी खोज की है। कंपनी ने एक ऐसी ‘ब्लाइंडसाइट चिप’ बनाने में सफलता पाई है जो वरदान साबित होगी। इस चिप के जरिये अब नेत्रहीन लोग भी दुनिया देख सकेंगे। इसके लिए चिप को नेत्रहीनों में इंप्लांट किया जाएगा। अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग यानी एफडीए ने मंजूरी के बाद इस ब्लाइंडसाइट चिप को ब्रेकथ्रू डिवाइस टैग दिया है। बता दें कि ब्रेकथ्रू टैग कुछ ऐसे चिकित्सा उपकरणों को दिया जाता है जो जीवन-घातक स्थितियों का उपचार या निदान प्रदान करने में सक्षम होते हैं। ब्रेन-चिप स्टार्टअप न्यूरालिंक के अनुसार, ब्रेकथ्रू डिवाइस पदनाम मिलने का उद्देश्य चिप के विकास में तेजी लाना और वर्तमान में विकासाधीन उपकरणों की समीक्षा करना है। चिप को अप्रूवल मिलने के बाद एलन मस्क ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि ब्लाइंडसाइट के नाम से जाना जाने वाला यह उपकरण उन लोगों को भी देखने में सक्षम करेगा, जिन्होंने अपनी दोनों आंखें और आप्टिक तंत्रिका खो दी है। बता दें कि एलन मस्क द्वारा स्थापित न्यूरालिंक के इंजीनियरों का एक समूह ब्रेन चिप इंटरफेस का निर्माण कर रहा है, जिसे खोपड़ी के भीतर प्रत्यारोपित किया जा सकता है। इस उपकरण में एक चिप होती है जो तंत्रिका संकेतों को संसाधित और प्रसारित करती है, जिन्हें कंप्यूटर या फोन जैसे उपकरणों में प्रेषित किया जा सकता है। यह स्टार्टअप अलग से एक इम्प्लांट का परीक्षण कर रहा है, जो लकवाग्रस्त मरीजों को डिजिटल उपकरणों का उपयोग करने की क्षमता प्रदान करता है। अमेरिकी सरकार के परीक्षण डेटाबेस के विवरण के अनुसार, न्यूरालिंक के इस परीक्षण में उपकरण का मूल्यांकन करने के लिए तीन रोगियों को नामांकित करने की उम्मीद है, जिसे पूरा होने में कई साल लग सकते हैं। साल 2024 की शुरूआत में न्यूरालिंक ने ‘ब्लाइंडसाइट चिप’ को एक मरीज में सफलतापूर्वक प्रत्यारोपित किया था, जो इसका उपयोग वीडियो गेम खेलने और 3डी आब्जेक्ट डिजाइन करने का तरीका सीखने के लिए कर रहा है।
Arun kumar baranwal