नई दिल्ली। विज्ञान में आपने धरती के घूमने और गोल होने के बारे में जरूर पढ़ा होगा। अगर कोई यह कहे कि धरती सांस भी लेती है तो इस पर शायद आप विश्वास नहीं कर पाएंगे। लेकिन यह सच है, हमारी धरती सांस भी लेती है। इस अद्भुत नजारे को देखकर लोग आश्चर्यचकित हैं। हम भारतीय धरती को मां का दर्जा देते हैं और इसकी पूजा करते हैं। लेकिन अब एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें धरती का अलग ही रूप दिखाई दे रहा है। इस वीडियो में धरती सांस लेते हुए दिखाई दे रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो को देखकर लोगों की आंखें आश्चर्य से फटी की फटी रह गई। लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा है कि धरती सांस भी ले सकती है। इस घटना को देखकर कुछ लोगों की डर कर सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई। कनाडा के क्यूबेक प्रांत के जंगल में शूट किए गए इस वीडियो को एक यूजर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में यूजर ने लिखा है कि लग रहा है धरती सांस ले रही है। वायरल हो रहे इस वीडियो में जंगल के बीच पेड़ मजबूती से खड़े दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच, अचानक जमीन थोड़ा ऊपर-नीचे उठने बैठने लगती है। ऐसा लगता है मानो धरती जोर-जोर से सांस ले रही है। ठीक उसी तरह जैसे हम सांस लेते हैं और हमारी छाती सांस भरने के साथ फूलती और सिकुड़ती है। रहस्य से भरे इस वीडियो को देख लोग दंग रह गए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किए गए इस वीडियो पर यूजर्स ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है। कुछ यूजर्स ने इस घटना को आश्चर्यजनक बताया है। कुछ ने तो अद्भुत होने के साथ इसे बेहद डरावना कहा है। कुछ यूजर्स का कहना है कि यह वीडियो फेक है। ऐसा संभव ही नहीं है कि धरती सांस लेती है। हालांकि, वायरल हो रहा यह वीडियो फेक नहीं है। इसके पीछे भी विज्ञान है। कनाडा के ट्री एक्सपर्ट मार्क सिरोइस के अनुसार, वीडियो में तेज हवा चल रही है और जंगल की सतह काई से ढकी हुई है। इसी काई में कई पेड़ों की जड़ें फंसी हुई हैं। जब हवा पेड़ों को हिलाती है, तो काई के हिलने की वजह से पेड़ों की जड़ें जमीन से ऊपर उठती-बैठती दिख रही है। जो धरती के सांस लेने का भ्रम पैदा कर रही हैं। सच तो यह है कि धरती सांस नहीं ले रही है।
Arun kumar baranwal