जनप्रवाद ब्यूरो, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें दिखाया गया है कि समंदर में हनुमान जी की गदा मिली है। उस गदा को समुद्र से हेलिकॉप्टर लगाकर बाहर खींच लाया गया है। साथ ही इस गदा पर राम नाम अंकित है। जब भी रामायण की बात होती है तो सबसे महत्वपूर्ण किरदारों में हनुमान जी का जिक्र होता है। शौर्य और पराक्रम के साथ उनकी अद्भुत भक्ति मस्तिष्क पर छा जाती है। हनुमान जी, जिन्हें बजरंगबली के नाम से भी जाना जाता है। वे भारतीय संस्कृति के एक प्रमुख देवता हैं। हनुमान जी के चित्रण में अक्सर उन्हें एक गदा धारण किए हुए दिखाया जाता है, जो उनकी शक्ति का प्रतीक है। त्रेतायुग यानी भगवान श्री राम के युग के साथ महाभारत के युद्ध में उनकी भूमिका को दशार्या जाता है। कलियुग में उनके लाखों करोड़ों भक्त हैं। अब हनुमान जी की गदा पर सोशल मीडिया पर इन दिनों बहस चल रही है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि कुछ लोग समुद्र में बोट से उतरकर हनुमान जी के विशालकाय गदे की तलाश में लगे हैं। जैसे ही वे गहराई में पहुंचते हैं, वहां उन्हें एक विशाल गदा दिखता है, जिसे देखकर सभी हैरान रह जाते हैं। इस गदा पर चारों तरफ राम-राम लिखा हुआ नजर आता है। ये शब्द इस गदा को और भी खास बना देते हैं। ध्यान खींच रहे वीडियो में दिखाया गया है कि उस भारी गदे को बाहर निकालने के लिए एक हेलिकॉप्टर की मदद ली जाती है। गदे का आकार इतना बड़ा है कि किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि ऐसा कुछ देखने को मिलेगा। इस वीडियो को देखने के बाद कुछ लोग जहां हैरान हैं। वहीं कुछ लोग इसे फर्जी बता रहे हैं। साथ ही कई लोग आस्था से भर गए हैं। बता दें कि हनुमान जी का गदा आज भी उनके के भक्तों के लिए प्रेरणा का स्रोत है और उन्हें शक्ति, भक्ति और विजय का मार्ग दिखाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, हनुमान जी को उनका गदा धन के देवता कुबेर ने भेंट की थी। कुबेर, जिन्हें यक्षों का राजा भी कहा जाता है, देवताओं के कोषाध्यक्ष हैं। वे धन-संपत्ति के स्वामी माने जाते हैं। कथा के अनुसार, जब हनुमान जी बाल्यकाल में थे, तब कुबेर ने उनकी अद्भुत शक्ति और भक्ति से प्रभावित होकर उन्हें यह गदा उपहार में दी थी। समुद्र में मिली इस गदे को देख हर कोई पहली नजर में चौंक गया। जब इसकी जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि यह एआई द्वारा निर्मित है। हनुमान जी के गदे का यह वीडियो असली नहीं है, बल्कि एआई द्वारा बनाया गया है, लेकिन फिर भी देखने में बेहद रियल लगता है। ये वीडियो दिखाता है कि आज की तकनीक कैसे पौराणिक कथाओं को विजुअल रूप दे रही है।
Rajneesh kumar tiwari