नई दिल्ली: वैज्ञानिकों ने पूरे ब्रह्मांड में रहस्यमयी सिग्नल मिलने का दावा किया है। अंतरिक्ष में यह सिग्नल कहां से आ रहा है और कौन भेज रहा है इसके पीछे का राज अब खुल गया है। नई खोज में वैज्ञानिकों ने जब यह पता लगाने की कोशिश की है कि ऐसे फास्ट रेडियो सिग्लन कहां से आ रहे हैं तो उनके होश उड़ गए। हमारा अंतरिक्ष कई रहस्यों से भरा हुआ है। जिस पर वैज्ञानिक लगातार शोध कर रहे हैं। नई खोज में वैज्ञानिकों ने ब्रह्मांड में रहस्यमयी सिग्नल यानी तीव्र रेडियो विस्फोट पकड़ने का दावा किया है। कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों की टीम ने जब इसका अध्ययन किया तो उन्होंने पाया कि अपेक्षाकृत युवा तारों से भरी आकाशगंगाओं से यह सिग्नल आने की संभावना है। वैज्ञानिकों के रिसर्च के नतीजे ‘नेचर’ पत्रिका में प्रकाशित किए गए हैं। वैज्ञानिकों के अनुसार, तीव्र रेडियो विस्फोट रेडियो प्रकाश के अत्यंत शक्तिशाली लेकिन बहुत संक्षिप्त उत्सर्जन हैं, जो एक मिलीसेकंड से लेकर कई सेकंड तक चलते हैं। शोध में उन्होंने दावा किया है कि उनका स्रोत लाखों से लेकर अरबों प्रकाश वर्ष दूर हैं जो अक्सर एक बार चमकते हैं और हर तरफ से आते हैं। दोबारा नहीं चमकने की वजह से उनका पूवार्नुमान लगाना असंभव हो जाता है। अभी तक किए गए शोध में यह साफ हो चुका है कि इस सिग्नल के पीछे एलियंस नहीं हैं। इससे पहले 2020 में वैज्ञानिकों ने आकाशगंगा के मिल्की वे में इसी तरह के सिग्नल का पता लगाया था। यह सिग्नल एक मैग्नेटर से आया था। बता दें कि मैग्नेटर, एक तरह का न्यूट्रॉन तारा होता है जिसका चुंबकीय क्षेत्र आम न्यूट्रॉन तारे से हजार गुना अधिक होता है। वैज्ञानिकों ने संभावना जताई कि चुंबकीय क्षेत्र और तारे के गुरुत्वाकर्षण के बीच होने वाले टकराव के कारण आकाश में रेडियो प्रकाश की तरह चमक पैदा हो जाती है। कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों की टीम ने तीव्र रेडियो विस्फोट पैदा करने वाली 30 आकाशगंगाओं का पता लगाया है। उनके गुणों के अध्ययन के बाद उन्होंने यह निष्कर्ष निकाला कि रेडियो विस्फोट आमतौर पर युवा तारों की आबादी वाली आकाशगंगाओं से निकलते हैं। भले ही वैज्ञानिक अभी तक सिग्नल की उत्पत्ति के रहस्य से पूरी तरह पर्दा न उठा पाए हों, लेकिन नई खोज मैग्नेटर का पक्ष मजबूत करती है। साथ ही एलियंस के अस्तित्व की संभावना और ब्रह्मांड के निर्माण के रहस्य पर अंतरिक्ष के प्रति जिज्ञासा को और बढ़ाती है।
Arun kumar baranwal