January 20, 2025
नई दिल्ली। हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने अपना पहला स्वदेश निर्मित सैटेलाइट ईओ-1 लॉन्च किया है। जैसे ही सैटेलाइट लॉन्च होने की खबर फैली बधाई से ज्यादा सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई। यूजर्स ने सैटेलाइट पर ऐसी-ऐसी मजेदार प्रतिक्रिया दी है, जिसे पढ़कर आपको भी मजा आ जाएगा। पाकिस्तान ने चीन की मदद से अपना पहला स्वदेशी ईओ-1 सैटेलाइट लॉन्च किया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने पोस्ट के जरिए दुनिया को इसकी जानकारी दी है। पीएम शाहबाज शरीफ ने जैसे ही इसे गर्व का क्षण बताते हुए लॉन्चिंग की तस्वीरें और लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया, यूजर्स ने इस पर तुरंत प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर सैटेलाइट को लेकर बधाई कम, ‘पानी की टंकी’ बताकर ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है। जिससे दुनियाभर में पाकिस्तान की किरकिरी हो रही है। शाहबाज शरीफ ने लिखा कि इस सैटेलाइट से देश के विकास और कृषि क्षेत्र में क्रांति आएगी। यह फसल उत्पादन का अनुमान लगाने से लेकर शहरी विकास को ट्रैक करने तक में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने लिखा कि यह सैटेलाइट हमारी अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी में बढ़ती क्षमताओं का प्रमाण है। हमारे वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को उनकी कड़ी मेहनत और बेहतरीन टीम प्रयास के लिए बधाई। उन्होंने लिखा कि यह सैटेलाइट पाकिस्तान के अंतरिक्ष कार्यक्रम को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा और आपदा प्रबंधन में मदद करेगा। शाहबाज शरीफ भले ही इस सैटेलाइट को स्वदेशी बताकर गर्व से सीना चौड़ा कर रहे हैं, लेकिन सारी दुनिया जानती है कि इसके निर्माण और लॉन्चिंग में चीन की बड़ी भूमिका है। विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान का यह कदम तकनीकी विकास की दिशा में है, लेकिन चीन पर अत्यधिक निर्भरता इसे स्वदेशी परियोजना नहीं बना सकती है। अब भले ही पाकिस्तान ने इसे अपनी बड़ी उपलब्धि बताया हो, लेकिन सोशल मीडिया पर सैटेलाइट को लेकर बने मीम्स और आलोचनाओं ने इसे एक अलग ही दिशा दे दी है। सैलेलाइट के डिजाइन को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है। जिसमें ज्यादातर यूजर ने सैटेलाइट को सफेद पानी की टंकी और पानी की बोतल से कंपेयर किया। एक यूजर ने लिखा कि, ‘क्या ये पानी की टंकी अंतरिक्ष में भेज दी’। वहीं दूसरे ने लिखा कि, ‘ये किसकी टंकी चुरा लिए हो बे’। एक अन्य ने कहा कि, ये तो स्वदेशी नहीं, स्वचीन सैटेलाइट है। कुछ यूजर्स ने पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति पर तंज कसते हुए लिखा कि, अगर सैटेलाइट पर इतना खर्च किया है तो बिजली-पानी की समस्या क्यों नहीं सुलझाई जा रही है बे। अभी तक इस पोस्ट पर लाखों व्यूज और हजारों लाइक्स आ चुके हैं। जबकि कई हजार री-पोस्ट और सैकड़ों प्रतिक्रियाएं मिल चुकी हैं।
Arun kumar baranwal