जनप्रवाद ब्यूरो, नई दिल्ली। इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच युद्ध अब प्रचंड रूप ले चुका है। एक ओर जहां इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में 130 कस्बों और गांवों से हिज्बुल्लाह आतंकियों को भगा दिया है। वहीं हिज्बुल्लाह ने इजरायल में 135 घातक फादी-1 मिसाइल दागकर तहलका मचा दिया है। इस हमले से इजरायल दहल उठा है। हिज्बुल्लाह ने इजरायल पर दूसरा सबसे बड़ा हमला किया है। इस बार लेबनान से हिज्बुल्लाह ने कम से कम 135 फादी-1 मिसाइल इजरायल के हाइफा क्षेत्र में दागे हैं। बता दें कि हाइफा इजराइल का तीसरा सबसे बड़ा शहर है। इस हमले में 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इन हमलों के बाद अफरा-तफरा मच गई। यहां लगातार सायरन बज रहे हैं। इस दौरान लोग बम शेल्टरों में छिपते देखे गए। हिज्बुल्लाह ने दावा किया कि पहली बार फादी-1 मिसाइल का इस्तेमाल किया है। इससे हाईफा में बड़ा नुकसान हुआ है। बता दें कि हिज्बुल्लाह के पास मौजूद फादी मिसाइल को बहुत घातक माना जाता है। इसकी मारक क्षमता 80 किलोमीटर तक है। इसको मोबाइल प्लेटफॉर्म से भी लांच किया जा सकता है। ये 83 किलोग्राम के वारहेड से लैस है, जो किसी भी तरह के टारगेट को ध्वस्त करने की क्षमता रखता है। इसकी मारक क्षमता ही इसकी सबसे बड़ी खासियत है। यही वजह है कि ये इजरायल के आयरन डोम को भेदते हुए अंदर घुस जाती है। उधर इजरायल का कहना है कि दक्षिण लेबनान में हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर उसका सैन्य आपरेशन जारी है। हवाई हमलों के साथ जमीन पर भी उसकी सेना आतंकी संगठन के कमर तोड़ रही है। इन हमलों में दो इजरायली सैनिकों की मौत हो गई। इस तरह हिज्बुल्लाह के साथ जंग में अबतक 11 सैनिकों की जान जा चुकी है। प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि भविष्य को सुरक्षित करने के लिए पलटवार जरूरी है। इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में 130 कस्बों और गांवों से हिज्बुल्लाह आतंकियों को भगा दिया है। यानी इतनी जगहों पर इजरायल का ग्राउंड आॅपरेशन चल रहा है। इजरायल ने लेबनान में और सैनिकों को भेजने की तैयारी कर ली है। इसका मतलब ये है कि बहुत जल्द लेबनान में हिज्बुल्लाह के खिलाफ प्रचंड युद्ध होगा। इजरायली सेना ने साफ कहा कि अगर जरूरत बढ़ती रही तो हम सैनिकों की संख्या और मिलिट्री आॅपरेशन की तीव्रता को बढ़ाते रहेंगे। ये काम अगले ही कुछ हफ्तों में हो जाएगा। अभी एकदम ताजा निर्देश अवाली नदी के पास मौजूद दो दर्जन गांवों के लिए है। जिससे अपने घरों को खाली करके चले जाएं। बता दें कि 6 अक्टूबर की रात लेबनान में तीसरी इजरायली डिविजन भी घुस चुकी है। दो डिविजन पहले से मौजूद थी। हजारों इजरायली सैनिक लेबनान में ग्राउंड आपरेशन में लगे हैं। इस समय करीब 10 हजार इजरायली सैनिक लेबनान के अंदर ग्राउंड क्लियरेंस में लगे हैं। इजरायली डिफेंस फोर्सेस के 98वें और 36वें डिविजन को लेबनान के दक्षिणी इलाके में हिज्बुल्लाह के छोड़े हुए हथियारों का बड़ा जखीरा मिला है। इजरायल को आशंका है कि हिज्बुल्लाह फिर से 7 अक्टूबर जैसा हमला करने की साजिश कर रहा है।
Rajneesh kumar tiwari