जनप्रवाद ब्यूरो,नई दिल्ली। इजरायल ने ईरान पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला है। इस हमले के लिए इजरायल की वायुसेना ने 2000 किलोमीटर का सफर तय किया। हमले को अंजाम देने के लिए 100 से ज्यादा फाइटर जेटों को लगाया गया। इसमें एफ-35 फाइटर जेट भी शामिल है। हमले के बाद तीन देशों में सभी उड़ानें रद हो गई हैं। इस घटना से तीसरे विश्वयुद्ध का खतरा भी पैदा हो गया है। ईरान के हमले का आखिरकार इजरायल ने 25 दिन बाद जवाब दे ही दिया। इजरायल ने ईरान के कई शहरों में राकेटों की बारिश कर दी। इससे ईरान की राजधानी तेहरान और आसपास स्थित सैन्य ठिकानों पर भीषण धमाकों की आवाज आई है। बता दें कि एक अक्टूबर को ईरान ने इजरायल पर लगभग 200 बैलेस्टिक मिसाइलों से हमला किया था। इजरायल ने इस हमले का बदला लेने की बात कही थी। पिछले छह महीने में ईरान इजरायल पर दो बार हमला कर चुका है। अब इजरायल ने जोरदार पलटवार किया है। इदस हमले के बाद सीरिया, इराक और ईरान ने अगली सूचना तक सभी उड़ानों को स्थगित कर दिया है। इजरायल की सेना ने बयान जारी करते हुए कहा कि महीनों से जारी ईरानी हमलों के जवाब में अभी सैन्य ठिकानों पर सटीक हमला किया गया है। इजरायली मीडिया के मुताबिक एफ-35 समेत दर्जनों लड़ाकू विमानों ने लगातार बमबारी की है। इससे ईरान को काफी नुकसान हुआ है। वहीं ऊर्जा अवसंरचना और परमाणु संयंत्रों को निशाना नहीं बनाया गया है। ईरानी फार्स समाचार एजेंसी ने कहा कि तेहरान के पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम में कई सैन्य ठिकानों को इजरायल ने निशाना बनाया है। ईरानी सरकारी मीडिया ने बताया कि तेहरान और आसपास जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गईं। ईरानी मीडिया ने हमलों को कमतर बताया है। तस्नीम समाचार एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि ईरान भी इजरायल पर बदले की कार्रवाई करेगा। ईरान की सेना पूरी तरह से तैयार है। सीरियाई सरकारी समाचार एजेंसी सना की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार सुबह इजरायल ने सीरिया के मध्य और दक्षिणी हिस्सों के सैन्य ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। इजरायली मीडिया रिपोर्ट का दावा है कि अमेरिका ने भी ईरान को पलटवार न करने के लिये कहा है। व्हाइट हाउस के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि प्रतिक्रिया आनुपातिक थी। हमने ईरान को संदेश भेजा कि अगर वह जवाब देता है तो हम इजरायल की रक्षा करेंगे। इसी तरह इजरायली सेना ने भी ईरान को धमकी देते हुए कहा है कि अगर ईरान कोई प्रतिक्रिया देने की कोशिश करता है तो हम हर तरह से तैयार हैं। आईडीएफ प्रवक्ता ने कहा कि दुनिया के हर दूसरे संप्रभु देश की तरह इजरायल को भी जवाब देने का अधिकार है। हमारी रक्षात्मक और आक्रामक क्षमताएं पूरी तरह से सक्रिय हैं। हम इजरायल और इजरायल के लोगों की रक्षा के लिए जो भी जरूरी होगा करेंगे।
Rajneesh kumar tiwari