June 7, 2024
नई दिल्ली। चीनी रक्षा मंत्री ने खुलेआम ताइवान समेत अन्य देशों को धमकी दी। अब चीन को चौतरफा घेरने के लिए अमेरिका ने फिलिपींस में अपना सबसे खतरनाक एम-क्यू 9 ए ड्रोन तैनात कर दिया है। इसके जरिए साउथ चाइना सी में चीन की सेना पर नजर रखी जाएगी। जिससे वह किसी भी तरह से अमेरिका के मित्र देशों को परेशान न कर सके। सिंगापुर में अंतरराष्ट्रीय रक्षा और सुरक्षा सम्मेलन शांगरी-ला डायलॉग में चीनी रक्षा मंत्री ने खुलेआम ताइवान समेत अन्य देशों को धमकी दी। उन्होंने कहा कि आधिपत्यवाद और ताकत की राजनीति को एशिया-प्रशांत देशों में हावी नहीं होने देंगे। यह एशिया-प्रशांत देशों के हितों को कमजोर करता है। हम किसी भी ताकत को अपने क्षेत्र में संघर्ष और अराजकता पैदा करने की अनुमति नहीं देंगे। चीन का यह बयान बता रहा कि अब वह दादागिरी पर उतारु हो चुका है। अब चीन की आधिपत्यवादी नीति पर लगाम लगाने के लिए अमेरिका ने फिलिपींस में सबसे खतरनाक एम-क्यू 9 ए ड्रोन तैनात कर दिया है। अमेरिका ने यह तैनाती फिलिपींस की सरकार के अनुरोध पर किया है। फिलिपींस चाहता है कि बासा एयर बेस पर इस ड्रोन की तैनाती करके चीन की हरकतों पर नजर रखी जाए। साथ ही फिलिपींस अमेरिका के साथ इंटेलिजेंस की जानकारी शेयर कर सके। इसके जरिए यूएस इंडो-पैसिफिक कमांड के साथ कॉर्डिनेशन आसान हो जाएगा। फिलिपींस के 1 मरीन एक्सपेडिशनरी फोर्स के प्रवक्ता ने कहा कि मरीन कॉर्प्स ने एक हथियार रहित एम-क्यू 9 ए को तैनात किया है। इसके जरिए हम सर्विलांस मिशन को तेज करेंगे। यह चीन पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाने में मदद करेगा। बता दें कि जो सैन्य आदेश है, उसके मुताबिक इन ड्रोन्स को फिलिपींस में अस्थाई तौर पर तैनात किया गया है। फिलिपींस के संविधान के अनुसार कोई भी बाहरी मिलिट्री उनके देश में स्थाई तौर पर नहीं रह सकती है। इसलिए अमेरिकी सेना के जवान और हथियार या अन्य उपकरण रोटेशनल बेसिस पर फिलिपींस के बेस पर तैनात रहते हैं। बता दें कि जासूसी के मामले में अमेरिका का यह ड्रोन काफी ताकतवर है। इसने अफगानिस्तान के काबुल में गुप्त रूप से छिपे अलकायदा सरगना अयमान अल-जवाहिरी के अड्डे की पुख्ता जानकारी दी थी। इसके बाद अमेरिकी जासूसी संस्था सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी ने इस ड्रोन के जरिए उसके ठिकाने को उड़ा दिया था। यह सबसे घातक और चुपचाप हमला करने वाला ड्रोन भी है। इस ड्रोन की खासियत ही यही है कि उसके आने-जाने की खबर तक नहीं चलती। एमक्यू 9 रीपर की खास बात यही है कि यह दुश्मनों की नापाक हरकतों पर चुपके से नजर रखता है। जरुरत पड़ते ही उन्हें मिसाइल से हमला करके बर्बाद कर देता है। अमेरिका इसे हंटर-किलर यूएवी श्रेणी में रखता है। यह लॉन्ग रेंज एंड्योरेंस ड्रोन है। यह हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइलों से लैस रहता है। इसमें लगे आर 9 एक्स हेलफायर मिसाइल बेहद खतरनाक है। इसमें बारूद कम और धारदार ब्लेड्स का उपयोग ज्यादा किया जाता है। इस ड्रोन को जॉय स्टिक से दूर बैठकर कंप्यूटर से उड़ाया जाता है। यह किसी भी तरह के मिशन के लिए भेजा जा सकता है। एमक्यू 9 रीपर की गति 482 किलोमीटर प्रतिघंटा होती है। जो 50 हजार फीट की ऊंचाई से दुश्मन को देखकर उसपर मिसाइल से हमला कर सकता है। यह आमतौर पर 25 हजार फीट की ऊंचाई पर ही उड़ाया जाता है। एमक्यू 9 रीपर में सात हार्ड प्वाइंट होते हैं। यह बेहद तकनीकी सिस्टम है जो मिसाइलों को दागने के लिए उपयोग में लाया जाता है। इस ड्रोन पर अलग-अलग तरीके के हथियारों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Rajneesh kumar tiwari