June 7, 2024
नई दिल्ली। पाकिस्तान जिस चीनी फाइटर जेट को राफेल की काट बता रहा था वही आर्मी का प्लेन क्रैश हो गया। सबसे बड़ी बात यह है कि पाकिस्तानी सरकार ने इस हादसे को दुनिया से छिपाए रखा। अब जब सच्चाई सामने आ चुकी है तो लोग कहने लगे हैं कि चीनी माल पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। ईरान के बाद अब पाकिस्तान में चीन फाइटर जेटों की पोल खुल गई है। चीन में बने जेएफ-17 थंडर लड़ाकू विमानों पर पाकिस्तान को नाज था। अब इन विमानों को खरीदकर पाकिस्तान पछता रहा है। बेहद आधुनिक बताया जा रहा यह फाइटर जेट अचानक क्रैश होकर धरती पर गिर पड़ा। पाकिस्तान ने फाइटर जेट के क्रैश होने की खबर मीडिया से कई दिनों तक छिपाए रखी। वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पाकिस्तान का झूठ एक बार फिर सबके सामने आ गया। बता दें कि इससे पहले 21 मई को पाकिस्तान एयर फोर्स का मिराज 5 रोज-3 फाइटर जेट हादसे का शिकार हुआ था। आउट सोर्स इंटेलिजेंस से मिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा पांच जून को पाकिस्तानी समयानुसार सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर हुआ। पाकिस्तान एयर फोर्स का जेएफ-17 थंडर सुबह रफीकी एयर बेस से सॉर्टी के लिए निकला था। इसी बीच अचानक तकनीकी गड़बड़ी के चलते जिला झंग के कस्बा माची वाला के पास विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर धरती पर गिर पड़ा। यह फाइटर जेट पीएएफ की 14 स्क्वाड्रन का था। इसे टेल चॉपर्स के तौर पर जाना जाता है। यह स्क्वाड्रन पाकिस्तानी एयर फोर्स की सेंट्रल एयर कमांड का हिस्सा है। बता दें कि पाकिस्तानी एयर फोर्स की यह कमांड अपने सर्वश्रेष्ठ हवाई मिशनों के लिए जानी जाती है। जेएफ-17 को पाकिस्तान एरोनॉटिकल कॉम्प्लैक्स और चीन की चेंगदू एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन ने संयुक्त रूप से डेवलप किया है। यह वही कंपनी है जो चीन के सबसे खतरनाक लड़ाकू विमान जे-20 का निर्माण करती है। जेएफ-17 थंडर विमानों की बात करें तो पाकिस्तान इसे भारत के राफेल का जवाब मानता है। यह हवा और जमीन पर निशाना साध सकता है। कम वजनी यह एयरक्राफ्ट हर मौसम में काम कर सकता है। यह हमला करने वाला मल्टी-रोल लड़ाकू विमान है। इसमें एडवांस एयरबोर्न इलेक्ट्रॉनिकली रडार सिस्टम लगा है। वहीं पाकिस्तान का दावा है कि इसमें र बियॉन्ड विजुअल रेंज मिसाइल भी लगाई जा सकती है। वहीं, जेएफ-17 थंडर के क्रैश होने की यह पांचवी घटना है। इससे पहले पिछले साल 6 अगस्त को ट्रेनिंग मिशन के दौरान यह विमान क्रैश हो गया था। 15 सितंबर को भी यह विमान अटक में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। 27 सितंबर को यह विमान अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। यह हादसा उस समय हुआ था जब यह विमान नियमित रात्रि मिशन पर था। बता दें कि चीन निर्मित पाकिस्तान का यह लड़ाकू विमान अपनी तकनीकी खराबियों के लिए दुनियाभर में मशहूर है। इसके बावजूद पाकिस्तान इसके पांचवी पीढ़ी का लड़ाकू विमान होने का दावा करता है। पाकिस्तान ने 2021 में म्यांमार की सैन्य सरकार जुंटा को जेएफ-17 थंडर मल्टी-रोल फाइटर जेट की आपूर्ति की थी। उनमें से 11 विमानों में खराबी की खबरें सामने आने के बाद उन्होंने इन्हें ग्राउंड कर दिया था। म्यांमार का कहना था कि जेएफ-17 एयरफ्रेम में कंपन संबंधी समस्याएं सामने आ रही थीं। पाकिस्तान ने चीन के साथ मिल कर इराकी वायु सेना को भी 12 जेएफ -17 थंडर बेचने का सौदा किया है। पाकिस्तान इसके अलावा नाइजीरिया, अजरबैजान को भी यह जहाज बेच चुका है।
Rajneesh kumar tiwari