जनप्रवाद ब्यूरो, नई दिल्ली। बांग्लादेश से ऐसी तस्वीरें सामने आईं जो भयावह हैं। हिंसा इतनी ज्यादा भड़क गई है कि उपद्रवियों ने पीएम आवास में लूटपाट की। अब हिंदुओं को निशाना बनाया जाने लगा है। हिंदू मंदिरों को टारगेट किया गया है। कई लोगों के घर जला दिए गए। हिंसा के बीच यहां अंतरिम सरकार बनने जा रही है। पढ़िए अब बांग्लादेश को कौन चलाने वाला है। बांग्लादेश में हिंसा और आगजनी के बीच अब उपद्रवियों ने अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बनाना शुरू कर दिया। भीड़ चुन-चुनकर हिंदुओं को निशाना बना रही है। घरों में आग लगाई जा रही है। दुकानों को लूटा जा रहा है। इस बीच बांग्लादेश के मेहरपुर इस्कान मंदिर की तस्वीरें सामने आई हैं। दंगाइयों ने तोड़फोड़ करने के बाद इस मंदिर को आग के हवाले कर दिया। बांग्लादेशी मीडिया द डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक 27 जिलों में हिंदुओं के घरों और दुकानों को निशाना बनाया गया है। कीमती सामान को लूटा गया है। कालीगंज उपजिला के चंद्रपुर गांव में 4 हिंदू परिवारों के घरों में तोड़फोड़ और लूटपाट की गई है। हातिबंधा उपजिला के पुरबो सरदुबी गांव में 12 हिंदुओं के घरों में आग लगा दी गई। रिपोर्ट के मुताबिक हिंदुओं को घरों से निकालकर पीटा जा रहा है। उनकी दुकानों में लूटपाट की जा रही है। इन हमलों के कारण हिंदू डर के साए में रह रहे हैं। बताया जा रहा है कि दिनाजपुर कस्बे और दूसरे उपजिलों में 10 हिंदुओं के घरों पर हमला हुआ है। हमलावरों ने कस्बे के रेलबाजारहाट में एक मंदिर में भी तोड़फोड़ की है। बांग्लोदश के पीएम पद से इस्तीफा देने बाद शेख हसीना भारत आ गई हैं। उनके हिंडन एयरबेस पर आने की खबरें हैं। वहीं अब हिंडन एयरबेस से शेख हसीना का विमान कहां जाएगा, इस पर सवाल है। यानी शेख हसीना भारत में ही रहेंगी या किसी अन्य मुल्क में शरण लेंगी। अभी इस पर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। बांग्लोदश के हालात को लेकर पीएम आवास पर डेढ़ घंटे तक करीब सीसीएस की बैठक हुई। विदेश मंत्री और एनएसए ने प्रधानमंत्री को बांग्लादेश के हर हालात पर जानकारी दी। इसके बाद संसद मं बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति को लेकर सर्वदलीय बैठक हुई। इसके संसद शुरू हुई। जिसमें बांग्लादेश का मुद्दा उठाया गया। मनीष तिवारी ने संसद में बांग्लादेश के ताजा हालात की बात उठाई। लोकसभा में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट की बात करते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि दक्षिण एशिया के कई देशों में अस्थिरता रही है। दक्षिण सागर में चीन का दखल बढ़ता जा रहा है। अगर दक्षिण एशिया में अस्थिरता पैदा होती है तो उसका सबसे ज्यादा असर भारत पर पड़ेगा। उन्होंने सवाल किया कि सरकार ने दक्षिण एशिया के देशों में स्थिरता के लिए क्या कदम उठाए हैं। बांग्लादेश में सेना ने फिलहाल अंतरिम सरकार का गठन किया है। इसमें 10 लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसमें पत्रकार से लेकर कई नामचीन लोग शामिल हैं। अब ये 10 सदस्यीय लोग सरकार चलाएंगे। इनमें एक हिंदू समुदाय के प्रतिनिधि शामिल हैं। बांग्लादेश की नई सरकार का नेतृत्व डा. सलीमुल्लाह खान और डा. आसिफ नजरुल करेंगे। रिटायर्ड जस्टिस मोहम्मद अब्दुल वहाब मिया, सेना से रिटायर्ड जनरल इकबाल करीम, रिटायर्ड मेजर जनरल सैयद इफ्तिखार उद्दीन को जगह मिली है। इसके अलावा डा. देबप्रिया भट्टाचार्य, मतिउर रहमान चौधरी, ब्रिगेडियर जनरल एम सखावत हुसैन भी शामिल हैं। साथ हुसैन जिल्लुर रहमान और जस्टिस स एम ए मतिन नई सरकार चलाएंगे।
Rajneesh kumar tiwari