जनप्रवाद ब्यूरो, नई दिल्ली। डोनाल्ड ट्रंप अब अमेरिका के 47 वें राष्ट्रपति चुने गए हैं। इस चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने सभी को चौंका दिया है। उन्होंने अमेरिका के 7 स्विंग स्टेट्स में भी बाजी मारी। वहीं हैरिस ने हार के पहले ही हॉवर्ड में अपनी स्पीच रद्द कर दी थी। उनके समर्थक मायूस हो गए। ट्रंप की जीत पर पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने बधाई दी। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत का औपचारिक एलान हो चुका है। समाचार एजेंसी के मुताबिक अधिकांश मतगणना पूरी हो चुकी है और रिपब्लिकन प्रत्याशी ट्रंप को विजेता घोषित किया गया है। ट्रंप को 277 इलेक्टोरल वोट मिले हैं। वहीं डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस ने भी अंत तक हार नहीं मानी और मुकाबले में बनी रहीं। कमला के खाते में 224 सीटें आई हैं। पूरे चुनाव में कमला चर्चा के केंद्र में रहीं और अंत में ट्रंप ने बाजी मार ली। अमेरिका में कुल 50 राज्य हैं और राष्ट्रपति चुनाव में इन राज्यों में 538 इलेक्टोरल कॉलेज वोट होते हैं। किसी भी उम्मीदवार को जीत के लिए 270 वोटों की जरूरत होती है। चुनाव में जिन 7 स्विंग स्टेट की सबसे ज्यादा चर्चा थी, वहां ट्रंप का जादू चला है। यह ट्रंप के लिए टर्निंग पॉइंट बन गया। कमला की उम्मीदें कैसे बिखर गईं, यह जानना भी बेहद दिलचस्प है। जब वोटिंग खत्म हुई तब लग रहा था कि ये बराबरी की लड़ाई है। जब काउंटिंग हुई तो रुझानों में तेजी से उलटफेर हुआ और ट्रंप ने शुरूआत से ही लीड को बरकरार रखा। उसी रफ्तार से कमला की उम्मीदें धूमिल होती गईं। अगर स्विंग को देखा जाए तो छोटे शहर और ग्रामीण इलाकों ने चौकाया है। इन इलाकों में रिपब्लिकन पार्टी के ट्रंप को 4.4 प्रतिशत वोट शेयर स्विंग हुआ है। ये काफी बड़ी बढ़त कही जा सकती है। पीएम मोदी भी ट्रंप को बधाई दी है। उन्होंने ट्रंप के साथ अपनी फोटो शेयर की। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर दिल से बधाई देते हैं। उन्होंने कहा कि जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं। मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नए मुकाम तक पहुंचाने के लिए उत्सुक हूं। ट्रंप की जीत के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की का संदेश आया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि मुझे सितंबर में हुई राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ हमारी शानदार बैठक याद आती है। जब हमने यूक्रेन और अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी, जीत की योजना और यूक्रेन के खिलाफ रूसी आक्रामकता को खत्म करने के उपाय पर विस्तार से चर्चा की थी। इसके अलावा ट्रंप को विश्व के कई नेताओं ने जीत की बधाई दी। दूसरी ओर अमेरिका के चुनाव में भारतीय अमेरिकी नेताओं ने भी अपना परचम लहराया। इस चुनाव में 6 भारतीय मूल के नेता अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य बन गए हैं। इनमें वकील सुहास सुब्रमण्यम ने वर्जिनिया की ईस्ट कोस्ट सीट से डेमोक्रेट पार्टी के कैंडिडेट के तौर पर जीत हासिल की है। सुहास ने रिपब्लिकन पार्टी के माइक क्लैंसी को हराया है। इसके अलावा, अमी बेरा, राजा कृष्णमूर्ति, रो खन्ना, प्रमिला जयपाल और श्री थानेदार प्रतिनिधि सभा के लिए चुने गए हैं। जीत के बाद ट्रंप ने भाषण के दौरान अमेरिका के घरेलू मुद्दों से लेकर आगे प्रशासन की नीति तक पर बात की। इसके अलावा उन्होंने अरबपति एलन मस्क और चुनाव में अन्य लोगों के समर्थन के लिए शुक्रिया जताया। ट्रंप ने कहा कि मैं आपका 47वां राष्ट्रपति हूं। ऐसी राजनीतिक जीत पहले कभी नहीं देखी गई। उन्होंने पेंसिलवेनिया में अपने ऊपर हुई गोलीबारी का जिक्र करते हुए कहा कि भगवान ने मेरी जिंदगी किसी वजह से बचाई। यह वजह है कि अपने देश को बचाना और अमेरिका को फिर से महान बनाना।
Rajneesh kumar tiwari