नई दिल्ली। अमेरिका के कई राज्यों में आसमान में रहस्यमयी तेज रोशनी से सनसनी फैल गई है। रात के समय आसमान में दिखी इस रोशनी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। कोई इसे ड्रोन तो कोई इसे एलियन बता रहा है। मामला जब व्हाइट हाउस पहुंचा तो रोशनी को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। अमेरिका के आसमान में आए दिन चमकने वाली रहस्यमयी रोशनी से आम लोग से लेकर बाइडन प्रशासन तक परेशान है। ऐसा देखा जा रहा है कि रात होते ही अमेरिका के कई शहरों में आसमान में रोशनी चमकने लगती है। रात में चमकने वाली इस रहस्यमयी रोशनी को लेकर पूरे अमेरिका में डिबेट जारी है। यह मामला जब व्हाइट हाउस पहुंचा तो वहां हड़कंप मच गया। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने तो यहां तक कह दिया कि बाइडेन सरकार को इसे तुरंत मार गिराना चाहिए। अमेरिका के न्यूयॉर्क, पेंसिल्वेनिया, मैसाचुसेट्स, कनेक्टिकट और वर्जीनिया में लोग डर के साये में जी रहे हैं। यही वो राज्य हैं जहां पिछले कई दिनों से रात के अंधेरे को चीरती हुए एक रहस्यमयी रोशनी दिखाई देती है। बाइडन प्रशासन तो इस रहस्यमयी रोशनी को ड्रोन बता रही है। रोशनी का यह रहस्य इतना गहरा गया है कि न्यू जर्सी पुलिस ने इसका पता लगाने के लिए इसके पीछे अपने ड्रोन तक भेज दिए हैं। बताया जा रहा है कि अमेरिकी आसमान में इस रहस्यमयी रोशनी का सिलसिला पिछले 15 दिनों से जारी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि 50 से अधिक ड्रोन समुद्र की तरफ से आते हुए देखे गए थे। इस ड्रोन की वजह से वहां के लोग आतंकित हैं। ड्रोन दिखने की सूचना मिलने पर राज्य पुलिस, एफबीआई और अमेरिकी कोस्ट गार्ड को हाई अलर्ट किया गया है। स्थानीय लोगों के अलावा, कोस्ट गार्ड के अधिकारियों ने भी अपने एक जहाज पर 13 ड्रोन के मंडराने की पुष्टि की है। जिसके बाद सरकार की चिंता और बढ़ गई है। स्थानीय लोग बताते हैं कि आसमान में दिख रहे ये ड्रोन ना तो आवाज करते है और ना इनके आने की भनक लगती है। जब तेज रोशनी फैलती है तब लोगों का ध्यान ड्रोन की तरफ जाता है। अमेरिका में हर समय सुरक्षा चक्र एक्टिव रहता है, ऐसे में वहां के आसमान में ड्रोन मंडराना और इसका पता ना चल पाना लोगों को हैरान कर रहा है। अब इस मामले की जांच अमेरिका की जांच एजेंसियां को सौंपी गई है। आसमान में उड़ती इस आफत ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा रखी है।
Arun kumar baranwal