- Home
- टेक्नोलॉजी
- दुश्मन देश के सबमरीन को ताबूत बनेगा भारत का अस्त्र
May 1, 2024
नई दिल्ली। भारत के लिए आज का दिन काफी अहम रहा। डीआरडीओ की बनाई पनडुब्बी रोधी मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया। इस मिसाइल का नाम स्मॉर्ट है। यह मिसाइल सबमरीन पर लगने के बाद दुश्मन देश के किसी भी जहाज या सबमरीन को समंदर में ही ताबूत बना देगा।
—
आत्मनिर्भरता की दिशा में कामयाबी
भारत को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक और बड़ी कामयाबी मिली है। भारतीय नौसेना ने बुधवार को ओडिशा में बालासोर के तट पर सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड रिलीज आॅफ टॉरपीडो मिसाइल सिस्टम का सफल परीक्षण किया। बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से सुपरसोनिक मिसाइल सिस्टम ने उड़ान भरी। बता दें कि यह आधुनिक पीढ़ी का मिसाइल सिस्टम है। यह लाइटवेट टॉरपीडो डिलीवरी सिस्टम पर आधारित है। इसे डीआरडीओ द्वारा ही डिजाइन और विकसित किया गया है।
—
युद्ध में मिसाइल सिस्टम अहम
पनडुब्बी रोधी युद्ध में यह मिसाइल सिस्टम बेहद अहम है। यह मिसाइल लंबी दूरी के लक्ष्यों को भेदने में सक्षम है। इसका नाम स्मॉर्ट यानी बुद्धिमत्ता से युक्त मिसाइल। इसे युद्धक जहाज के साथ ही तटीय इलाकों से भी लॉन्च किया जा सकता है। यह मिसाइल अपनी अधिकांश उड़ान कम ऊंचाई पर हवा में पूरी करती है। साथ ही यह अपने लक्ष्य के नजदीक जाकर मिसाइल से पानी के भीतर लक्ष्य को भेद देती है। इस मिसाइल सिस्टम में कई आधुनिक सब-सिस्टम भी लगे हैं। जिनमें दो चरणीय सॉलिड प्रोपल्शन सिस्टम और इलेक्ट्रोमैकेनिकल एक्टुएटर सिस्टम शामिल है। इसके अलावा नेविगेशन सिस्टम भी इस मिसाइल की खासियत है। यह सिस्टम एक कम वजनी टॉरपीडो को बतौर पेलोड साथ लेकर उड़ान भरता है, जिसमें पैराशूट आधारित रिलीज सिस्टम होता है। आज के परीक्षण में टॉरपीडो के मिसाइल सिस्टम से अलग होने और अन्य तकनीकी पहलुओं की जांच की गई। बता दें कि टॉरपीडो एक सिगार के आकार का हथियार होता है, जिसे पनडुब्बी, युद्धक जहाज या लड़ाकू विमान से दागा जा सकता है। यह टॉरपीडो अपने लक्ष्य के संपर्क में आते ही विस्फोट के साथ फट जाता है। इससे दुश्मन देश का जहाज या सबमरीन ध्वस्त होकर मलबे में बदल जाता है। इस मिसाइल सिस्टम के नौसेना में शामिल होने के बाद नौसेना की मेरीटाइम क्षमता काफी बढ़ जाएगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ मिसाइल सिस्टम के सफल परीक्षण के लिए डीआरडीओ को बधाई दी। राजनाथ सिंह ने कहा कि इससे नौसेना की क्षमताएं बढ़ेंगी।
Rajneesh kumar tiwari