नई दिल्ली। सिंघम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। पहले ऐसी खबरें आई थीं कि यह फिल्म 15 अगस्त को अल्लू अर्जन स्टारर फिल्म ‘पुष्पा-2’ के साथ रिलीज होने वाली है। लेकिन अब फिल्म मेकर्स ने ‘सिंघम अगेन’ को दीपावली के मौके पर रिलीज करने का ऐलान किया है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस फिल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग अभी बाकी है। जिसके चलते इसकी रिलीज डेट में बदलाव किया गया है।
‘सिंघम अगेन’ का पोस्टर किया शेयर
फिल्म सिंघम अगेन के डायरेक्टर रोहित शेट्टी और अभिनेता अजय देवगन ने हाल ही में फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है। रोहित शेट्टी ने शेयर किए गए अपने पोस्टर के कैप्शन में लिखा कि ‘शेर आतंक मचाता है, जख्मी शेर तबाही।’ वहीं, अजय देवगन ने जो पोस्टर शेयर किया है, उसमें लिखा कि दीवाली 2024 को सिंघम दहाड़ने आ रहा है। पोस्टर देख फैंस बोले, एक नंबर सिंघम भाई। फिल्म के इस पोस्टर को देखते ही देखते हजारों लाइक्स मिल चुके हैं।
सिंघम अगेन की भूल भुलैया-3 टक्कर
‘सिंघम अगेन’ के साथ ही फिल्म ‘भूल भुलैया-3’ भी रिलीज होने वाली है। ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों फिल्मों का जबरदस्त टकराव देखने को मिल सकता है। दोनों ही फिल्मों का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सिंघम अगेन में अभिनेता अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह नजर आएंगे। वहीं, इस फिल्म में अभिनेत्री करीना कपूर और दीपिका पादुकोण ने भी काम किया है। फिल्म में विलेन का रोल अर्जुन कपूर ने किया है। वहीं, फिल्म ‘भूल भुलैया-3’ में अभिनेता कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी लीड रोल में नजर आएंगे। वहीं, विद्या बालन मंजुलिका के किरदार में देखी जाएंगी।
फिल्म पर क्या बोले अजय देवगन
बता दें कि आने फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अजय देवगन से सिंघम अगेन के बारे में सवाल पूछा गया था। इस पर उन्होंने कहा था कि मुझे फिल्म की रिलीज डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं है। अभी फिल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग चल रही है। उम्मीद है इसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा। हमें फिल्म रिलीज करने की कोई जल्दी नहीं है, क्योंकि जल्दबाजी में काम खराब होता है। जैसे ही फिल्म तैयार हो जाएगी हम इसे रिलीज कर देंगे।
सिंघम अगेन में तीनों कॉप यूनिवर्स
बता दें कि सिंघम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म सिंघम अगेन में रोहित शेट्टी के तीनों कॉप यूनिवर्स हीरो एक साथ नजर आएंगे। उनके कॉप यूनिवर्स में फिल्म सिंघम, सिंघम रिटर्न, सूर्यवंशी और सिंबा शामिल हैं। इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म सिंघम थी जो 2011 में रिलीज हुई थी। इसमें अजय देवगन ने जाबांज पुलिस अधिकारी बाजीराव सिंघम का रोल अदा किया था। इसकी सीक्वल सिंघम रिटर्न 2014 में रिलीज हुई थी। वहीं, कॉप यूनिवर्स की दूसरी फ्रेंचाइजी ‘सिंबा’ थी, जिसमें अभिनेता रणवीर सिंह ने इंस्पेक्टर संग्राम भालेराव का रोल किया था। वहीं, फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में अभिनेता अक्षय कुमार ने डीसीपी वीर सूर्यवंशी का रोल निभाया था।
भूल भुलैया की हिट रहीं दोनों फिल्में
अब बात भूल भुलैया फ्रेंचाइजी की करते हैं, जिसकी दो फिल्में पहले रिलीज हो चुकी हैं। फिल्म ‘भूल भुलैया’ 2007 में रिलीज हुई थी। जिसमें अक्षय कुमार, शाइनी आहूजा, राजपाल यादव, परेश रावल और विद्या बालन जबरदस्त रोल अदा किया था। यह फिल्म हिट साबित हुई और इसने 83 करोड़ का बिजनेस किया था। उस साल की यह 8वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। इसके बाद वर्ष 2022 में फिल्म का दूसरा भाग ‘भूल भुलैया-2’ रिलीज किया गया था। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 266 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म में अक्षय के स्थान पर कार्तिक आर्यन ने काम किया था। उनके अलावा, कियारा आडवाणी और तब्बू मुख्य किरदारों में नजर आए थे।
Arun kumar baranwal