नई दिल्ली। मिस यूनिवर्स का खिताब जीतना हर सुंदरी का सपना होता है। लेकिन यह ताज किसी एक युवती के सिर पर ही सजता है। इस बार मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का खिताब गुजरात की 19 वर्षीय रिया सिंघा ने जीता है। प्रतियोगिता की जज उर्वशी रौतेला ने रिया को विजेता का ताज पहनाया। राजस्थान की राजधानी जयपुर में मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस ब्यूटी पेजेंट में देश के विभिन्न शहरों से 51 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न मॉडलों ने अपने टैलेंट और आत्मविश्वास का जमकर प्रदर्शन किया। लेकिन, जीत मिली रिया सिंघा को, वे विजेता बनकर उभरी और प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया। अब वह मेक्सिको सिटी में होने वाली वैश्विक मिस यूनिवर्स 2024 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। जयपुर में मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 के ग्रैंड फिनाले कार्यक्रम का आयोजन 22 सितंबर को किया गया। जिसमें डांस, स्विमवियर राउंड, इवनिंग गाउन राउंड और प्रश्न-उत्तर राउंड खास रहे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सुंदरियों ने जज के सवालों का शानदार जवाब दिया। इसके बाद मिस पॉपुलर, बेस्ट इंटरव्यू के अलावा मिस फोटोजेनिक और टॉप मॉडल जैसे टॉस्क भी दिए गए। बता दें कि इवेंट से पहले सभी प्रतिभागियों को करीब 15 दिन की कड़ी ट्रेनिंग दी गई थी। मिस यूनिवर्स इंडिया प्रतियोगिता की जज अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को बनाया गया था। उनके अलावा निखिल आनंद, राजीव श्रीवास्तव, रियान और ग्वेन क्वींन्ज भी जजों में शामिल रहे। खिताब जीतने के बाद रिया सिंघा ने अपनी खुशी का इजहार किया। उन्होंने बताया कि इस मुकाम को हासिल करने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है। उन्होंने खिताब जीतने के पीछे पूर्व में विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता रही सुंदरियों को अपनी प्रेरणा बताया। प्रतियोगिता के बाद अभिनेत्री उर्वशी रौतेला मीडिया से मुखातिब हुई। उन्होंने कहा कि विजेता बेहद शानदार है। उन्होंने भरोसा जताया कि मेक्सिको सिटी में आयोजित होने वाले मिस यूनिवर्स के वैश्विक मंच पर ये देश का बहुत अच्छे से प्रतिनिधित्व करेंगी। उम्मीद है कि इस साल भारत को फिर से मिस यूनिवर्स का ताज मिलेगा। सभी लड़कियां बहुत मेहनती, समर्पित और बेहद खूबसूरत हैं। उन्होंने कहा कि सभी प्रतियोगियों ने बहुत मेहनत की थी और सभी खुद में विजेता हैं।
Arun kumar baranwal