June 12, 2024
संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। टी-20 क्रिकेट का खुमार दुनियाभर में छाया हुआ है। एक ओर जहां अमेरिका में टी-20 विश्वकप का रोमांच दिखाई दे रहा है। वहीं वहीं ग्रेटर नोएडा में चल रहे पहले व्हीलचेयर क्रिकेट टी-20 ने धूम मचा दी है। पांच मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में भारत ने श्रीलंका को जोरदार पटखनी दी। पहले व्हीलचेयर क्रिकेट टी 20 मैच में भारत ने श्रीलंका को आठ विकेट से जोरदार पटखनी दी। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज सुरेश ने एक हाथ से बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतक लगाया। उन्हें प्लेयर आॅफ द मैच चुना गया। बता दें कि शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेली जा रही पांच मैचों की शृंखला का उद्घाटन मुकाबला बेहद खास रहा। इस मौके पर क्रिकेटर राहुल तेवतिया पहुंचे। राहुल तेवतिया ने व्हीलचेयर क्रिकेटरों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही उन्हें खेल के टिप्स भी दिए मैच की शुरुआत में गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने टॉस उछाला। भारतीय टीम के कप्तान सोमजीत सिंह ने टॉस जीत कर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारत की धारदार गेंदबाजी के आगे श्रीलंका की टीम 17.3 ओवर में मात्र 78 रन बनाकर आॅल आउट हो गई। भारतीय कप्तान सोमजीत और जेयान ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया। दूसरी ओर टॉरगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। भारतीय कप्तान सोमजीत सिंह पहली गेंद पर कॉट एंड बोल्ड आउट हो गए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सुरेश सेलवम ने एक हाथ से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई गेंदबाजी को तहस नहस कर दिया। सुरेश ने 22 गेदों में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 52 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज सौरभ मलिक 14 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हुए। जेयान को बेस्ट बॉलर चुना गया।
Rajneesh kumar tiwari