संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। खेल प्रेमियों और प्रशंसकों के लिए ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर आई है। यहां 11 जून से व्हील चेयर क्रिकेट टी-20 शृंखला के रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे। मैच खेलने के लिए श्रीलंका की टीम ग्रेटर नोएडा पहुंच गई है। वहीं भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास किया। ग्रेटर नोएडा में व्हील चेयर क्रिकेट टी-20 शृंखला की शुरुआत होने जा रही है। मंगलवार यानी 11 से 16 जून तक पांच टी-20 मैचों की शृंखला खेली जाएगी। बता दें कि रविवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे भी पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे। उन्हीं के साथ श्रीलंकाई व्हीलचेयर क्रिकेट टीम की 15 सदस्यों की टीम दिल्ली से ग्रेटर नोएडा पहुंची। प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय दिव्यांग क्रिकेट परिषद की देखरेख में हो रहा है। इस बारे में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के को मंजूरी राजपक्षे ने कहा कि उनकी टीम श्रीलंका में बेहतरीन प्रदर्शन करती है। ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि भारत में भी उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी। वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में रोचक मुकाबले होने की उम्मीद है। भारतीय टीम की बात करें तो कप्तान सोमजीत सिंह ने अच्छे मुकाबले की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि पूरी टीम एकजुटता के साथ जीत के इदादे से मैदान में उतरेगी। साथ उन्होंने भरोसा जताया कि वे इस टी-20 टूर्नामेंट को जीतेंगे। टीम के अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो वीर सिंह, अनमोल वशिष्ठ, साहिल सलीम सैय्यद टीम का प्रमुख हिस्सा हैं। वहीं सौरभ मलिक, कबीर सिंह, उमेश कौशिक, एनबी हरीश कुमार मैदान में अपना दमखम दिखाएंगे।
Rajneesh kumar tiwari